नाशिर हाकिम महासमुंद. भारतीय जनता पार्टी ने आज 11 सीटों पर अपनी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दी है. इस सूची में महासमुंद जिले के मौजूदा दो विधायकों की टिकट काट दी गई है. वहीं एक बार भी पूर्व मंत्री और भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पूनम चंद्राकर को महासमुंद से उम्मीदवार बनाया गया है. पूनम चंद्राकर को टिकट देने के बाद अब निर्दलीय विधायक विमल चोपड़ा की भाजपा वापसी पर विराम लग गया है.
टिकटों के ऐलान होने के बाद निर्दलीय विधायक विमल चोपड़ा एक बार फिर महासमुंद से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. उनकी भाजपा में प्रवेश की खबरें लगातार आ रही थी. ऐसी भी अटकलें थी कि वे इस बार भाजपा के उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं, लेकिन आज भाजपा द्वारा जारी सूची में महासमुंद से पूनम चंद्राकर को अपना विधानसभा उम्मीदवार बनाया गया है. पूनम चंद्राकर पूर्व राज्यमंत्री हैं और वतर्मान में किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं.
भाजपा द्वारा सूची जारी होने के बाद लल्लूराम डाट कॉम से बातचीत में विमल चोपड़ा ने कहा कि फिर से इस बार निर्दलीय मैदान में उतरेंगे. वह किसी पार्टी के पास आवेदन लेकर नहीं गए थे, जो भी चर्चा हो रही थी वह पार्टी का आंतरिक मामला था. उनका कहना है कि लगातार वे क्षेत्र में सक्रिय हैं. पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो कोई बात नहीं, मैं तो एक महीने पहले से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में ही था.
दो वर्तमान विधायकों की कटी टिकट
बता दें कि इस बार बसना विधायक और संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी को टिकट नहीं दिया है. इसके अलावा सरायपाली से रामलाल चौहान की टिकट भी काटी गई है.
बताया जाता है कि सर्वे रिपोर्ट में दोनों की फरफार्मेंस अच्छी नहीं थी. इस वजह से दोनों को उम्मीदवार नहीं बनाया गया. इसके अलावा सरायपाली से मौजूदा विधायक रामलाल चौहान की टिकट काटी गई है. सरायपाली से श्याम लाल टांडी को प्रत्याशी बनाया है.
पटेल ट्यूटोरियल संचालक को मिला टिकट
बसना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने डिसी पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है. डीसी पटेल का जन्म सरायपाली ब्लाक के छोटे से गांव गिरसा में हुआ, उनका जन्म 18 अक्टूबर 1975 है, डीसी पटेल वर्तमान में भाजपा के विदेश संपर्क जिला प्रभारी है, डीसी की एक बहन सुशीला पटेल सरायपाली नगर पंचायत के उपाध्यक्ष हैं. उनकी पत्नी अनिता पटेल वर्तमान में जिला पंचायत महासमुंद की अध्यक्ष है. उन्होंने उज्जैन से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.
डीसी पटेल पटेल टुटोरियल कोचिंग सेंटर के नाम से 16 कोचिंग सेंटर है. रायपुर, बिलासपुर, सरायापाली, बसना, महासमुंद, पिथौरा, रायगढ़, कवर्धा, अंबिकापुर, कोरबा ,जांजगीर चांपा, राजनांदगांव, भिलाई, जगदलपुर, धमतरी, पटेल टुटोरियल्स के नाम से है.