मुंबई– इस बार बार्क की 16वीं टीआरपी रेटिंग में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो ने लंबी छलांग लगाई है. टीवी के कई पॉपुलर शो को पछाड़ते हुए अर्बन रेटिंग में नंबर वन स्थान पर कब्जा जमाया है. शो ने ये स्थान काफी लंबे समय बाद हासिल किया है. ये मुमकिन हुआ उनकी टीम चंदन प्रभाकर, सिमोना चक्रवती, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, भारती सिंह की वजह से. कपिल शर्मा के लिए ये समय काफी दिनों बाद आया है.

बीते एक साल उनके के लिए कांटों भरा रहा. एक समय उनका शो फ्लाप हो गया था. उनकी प्रोड्यूस की गई फिल्म भी कमाल नहीं कर पाई. निजी जिंदगी भी विवादों में घिर गई थी. उनके पुराने साथी साथ छोड़ गए.

इन सब परेशानियों के बावजूद कपिल शर्मा ने हार नहीं मानी. शादी के बाद नई पारी की शुरुआत करते हुए एक बार फिर कमबैक किया. नया शो द कपिल शर्मा लेकर फिर अपने चाहने वालों के लिए लेकर आए.

लेकिन अच्छी शुरुआत के बावजूद कॉमेडी शो को उतनी कामयाबी नहीं मिल रही थी, जितनी उनसे उम्मीद की जा रही थी. पिछले हफ्ते जारी टीआरपी रेटिंग में शो टॉप 5 के रेस से बाहर हो गई थी. रेटिंग में 8वें स्थान से उन्हें संतोष करना पड़ा था. लेकिन इस हफ्ते जारी रेटिंग ने सारी तकलीफें को दूर कर दिया.

वहीं इस हफ्ते की टीआरपी रेटिंग में दूसरे नंबर पर सीरियल कुमकुम भाग्य, तीसरे नंबर पर रियालिटी शो सुपर डांसर चैप्टर-3 और चौथे नंबर पर कुल्फी कुमार बाजेवाला हैं.