Bihar News: मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और गर्भपात होने के बाद मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. मामले में युवती ने नगर थाने में प्राथमिकी कराई है. इसमें दरभंगा बराउर कमलपुर के श्याम बाबु यादव समेत अन्य को नामजद करते हुए 5 अज्ञात को आरोपित किया है.
इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
नगर थानाध्यक्ष शरत कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, इस बारे में जानकारी देते हुए युवती ने कहा कि एक वर्ष पूर्व इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती आरोपित से हुई थी. बातचीत के दौरान दोनों का प्रेम-संबंध शुरू हुआ.
युवक करता रहा यौन शोषण
आरोपित ने शादी का झांसा देकर उसे दिल्ली बुलाया. वह दिल्ली में एक इंटरनेशनल कंपनी में इंजीनियर है. शादी का प्रलोभन देकर युवक ने 6 महीने तक यौन संबंध बनाया. गर्भवती होने पर गर्भपात कराने को मजबूर किया. इस दौरान विरोध करने पर मारपीट की. इससे युवती की तबीयत बिगड़ गई.
शादी से किया इनकार
इलाज के बाद फिर युवती ने आरोपित से शादी की बात की. इसके बाद आरोपित ने युवती के साथ अभद्र व्यवहार कर शादी से इनकार कर दिया. उसके पिता से आरोपित की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गई. युवती की मां और रिश्तेदारों द्वारा सामाजिक स्तर पर पंचायती कराने पर भी बात नहीं बनी. युवक ने धमकी दी कि जो करना है करो.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें