Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले में एक युवक की पकड़ौआ शादी करवाई गई है. दरअसल, युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए अपने भाई के ससुराल में पहुंच गया था और चुपके से अपनी प्रेमिका के साथ मेले में जाकर के एक झूले पर बैठ कर झुला-झूल रहा था, तभी युवक की इस हरकत को ग्रामीणों ने देखा और फिर इस मामले की सूचना लड़की के परिजन को दी और फिर क्या ग्रामीणों ने युवक को पकड़ा और फिर कुटाई के बाद गांव में शादी करवाई गई. 

दोनों की करवा दी शादी 

मामले को लेकर बताया जा रहा है कि अपने घर से भैया के ससुराल में जाने की बात कहकर निकला और फिर भाई के ससुराल में आकर गांव की एक लड़की से जिसके साथ में प्रेम-प्रसंग चल रहा था को अकेले मेले में घूमने के बहाने बुला लिया, प्रेमिका के साथ झूले पर बैठकर इश्क फरमाने लगा, लेकिन तभी इस इश्क की भनक ग्रामीण को लग गई और फिर हिंदू रीति-रिवाज से दोनों की शादी करवा दी गई.

अकेले में बुला लिया

यह पूरा मामला मुजफ्फरपुर के जजुआर थाना क्षेत्र इलाके के कटाई पंचायत में उफरौली गांव का है, जहां जिले के कटरा थाना क्षेत्र के गंगिया पंचायत के नवादा गांव का रहने वाला विजय कुमार अपने प्रेमिका से मिलने जजुआर थाना क्षेत्र के उफ़रौली में लगे हुए झंडा मेले में पहुंचा था. फिर कॉल करने के बाद पहले प्रेमिका को अकेले में बुला लिया. दोनों मेले में मिले भी और मिलने के बाद दोनों मेला घूमने पहुंच गए और मेले में लगे झूले पर बैठकर दोनों इश्क फरमाने रहे थे. 

ये भी पढ़ें- Bihar Railway News: बिहार संपर्क क्रांति सहित 14 ट्रेनों के बदले रूट, यात्रा से पहले देख ले पूरी लिस्ट