आज भी आधुनिक समाज में जाति-धर्म की बेडियां लोगों को जकड़ी हुईं हैं. प्रेमी जोड़े हमेशा के लिए एक होने के लिए शादी करना चाह रहे थे. दोनों ने एक साथ जीने-मरने की कसमें खाई. लेकिन अंतरजातीय होने की वजह से दोनों के परिवार में इस रिश्ते का विरोध होने लगा. मोहब्बत में जाति दीवार की तरह खड़ी हो गई. इसके बाद थक-हार कर आशिक ने अपनी माशूका को गोली मार दी. फिर खुद आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद दोनों के परिवार में मातम पसरा हुआ है.

यह सनसनीखेज मामला इटावा जिले के भरथना क्षेत्र में गुरुवार को हुआ. दोनों के शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस को आशंका है कि युवक ने पहले प्रेमिका की गोली मार कर हत्या की और बाद में खुद को भी गोली मार ली. ग्राम रमटपुरा ऊमरसेंडा और तुरैया पुल के बीच नहर पटरी पर मिले शवों की पहचान अरुण कुमार (20) और पूनम (19) के रूप में की गई है, मृतक के हाथ में तमंचा मिला है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उसने पहले लड़की की गोली मार कर हत्या की, उसके बाद खुद को गोली मार ली. पूनम एसएस मेमोरियल स्कूल में बीएससी की छात्रा है जबकि अरुण राठौर बीकाम कर चुका था. फोरेंसिक टीम मौका ए वारदात पर पहुंच गई है जो गंभीरता से पूरे प्रकरण को लेकर जांच करने में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें – Crime News: नाबालिग प्रेमी जोड़े ने एक ही दुपट्टे से लगाई फांसी, इधर आधी रात शराब देने से मना करने पर 24 युवकों ने ढ़ाबे पर किया हमला, संचालक और कर्मियों को लाठी-डंडे से पीटा

बताया जा रहा है कि युवक-युवती दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन गैर जातीय होना उनकी राह में बाधा बन रहा था. अरुण के पिता कहना है कि अरुण को 18 अप्रैल को वह उसकी ननिहाल छोड़कर के आए थे, लेकिन वहां कैसे पहुंच गया है इस बारे में उनको कोई सही जानकारी नही है. पूनम के पिता का कहना है कि उनकी बेटी सुबह घर से कोचिंग के लिए निकली थी, लेकिन यहां कैसे पहुंचे यह कुछ भी वह बता पाने की स्थिति भी नहीं है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक