इदरीश मोहम्मद,पन्ना। हीरे की नगरी पन्ना जिले में एक बार फिर एक किसान और उसके चार साथियों की किस्मत चमक उठी है। निजी खेत में उन्हें एक नहीं बल्कि दो-दो जैम्स क्वालिटी के हीरे मिले। जिसे किसान व उसके साथियों ने हीरा कार्यालय में जमा करवाया। अगली नीलामी में इस हीरे को रखा जाएगा।

MP का यह कुंड अधूरी प्रेम कहानी भी कर देगा पूरी: नहाने से मिलती है सफलता, जानिए क्या है इसका रहस्य

पन्ना जिले की धारा देश- दुनिया में बेशकीमती हीरों के लिए प्रसिद्ध है। अब तो हीरो की नगरी पन्ना में खेतों में भी सब्जी और भाजी की जगह हीरे निकलने लगे हैं। कुछ ऐसा ही मामला आज फिर देखने को मिला। आज रमखिरिया निवासी किसान राम नरेश दुबे और उसके चार साथियों को रमखिरिया निजी क्षेत्र से दो चमचमाते हुए हीरे मिले। जिनका वजन क्रमशः 8 कैरेट 30 सेंट व 0.90 सेंट है। इन दोनों हीरों को आगामी हीरों की नीलामी में रखा जाएगा।

घर से बुलाकर हत्या का मामलाः बीजेपी नेता व पूर्व पार्षद के बेटों पर लगे आरोप, शव रख सड़क पर लगाया जाम

किसान ने जानकारी देते हुए बताया कि, हीरा मिलने से उसे और उसके सभी पार्टनर को बहुत खुशी है और नीलामी के बाद मिलने वाले पैसों से वह अपने व अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने में यह पैसा खर्च करेंगे। किसान ने बताया कि, वह साल भर से अधिक समय से हीरों की तलाश कर रहे थे। हीरा निरीक्षक नूतन जैन ने बताया कि यह कम उज्ज्वल किस्म के हीरे है। इन दोनों हीरो की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m