शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक बार फिर मोहन यादव सरकार पर जोरदार हमला बोला है। पटवारी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार प्रदेश को आर्थिक रूप से खोखला कर रही है और जनता की संपत्ति बेचकर विदेशी दौरों व अय्याशी कर रही है।
READ MORE: ‘मैं वंदे मातरम नहीं गाऊंगा’: कांग्रेस विधायक आरिफ के बयान पर सियासत, डॉ गुलरेज शेख बोले- इन्हे इस्लामिक ज्ञान नहीं, BJP MLA रामेश्वर ने कहा- ऐसे लोग वोट के खातिर जाते हैं मंदिर
जीतू पटवारी ने कहा, मध्य प्रदेश के बाहर भी अब सरकार अपनी संपत्तियां बेचने जा रही है। मुंबई और केरल की सरकारी संपत्तियां बेची जाएंगी। पहले ही 101 संपत्तियां 1100 करोड़ रुपए में बेच दी गईं। सरकार इतनी कर्ज में डूब चुकी है कि ब्याज भरने के लिए भी कर्ज लेना पड़ रहा है। रोजाना 165 करोड़ रुपए कर्ज लिया जा रहा है और 3 करोड़ रुपए रोज विदेश यात्राओं पर खर्च किए जा रहे हैं।
किसान मर रहे हैं, बेरोजगारी चरम पर है- जीतू पटवारी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा, किसान मर रहे हैं, बेरोजगारी चरम पर है, मोदी गारंटी जीरो हो गई, लेकिन सरकार कार्यक्रम पर कार्यक्रम कर रही है। ये जो संपत्ति बेची जा रही है, वो मध्य प्रदेश की जनता की है। प्रदेश की जनता जागे। कर्ज के पैसों से अय्याशी करने वाली ये सरकार आने वाली पीढ़ियों पर भारी बोझ डाल रही है। बाद में प्रदेश वासियों को एहसास होगा कि कितना बड़ा नुकसान हुआ है।
SIR और वोटर लिस्ट पर गंभीर आरोप
जीतू पटवारी ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया पर भी सरकार और चुनाव आयोग को घेरा। उन्होंने कहा, मेरी अपनी विधानसभा राऊ से ही करीब 90 हजार मतदाताओं के नाम कम हो रहे हैं। चुनाव से पहले मैंने खुद फर्जी नाम जोड़े जाने की शिकायत की थी, लेकिन चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की। SIR प्रक्रिया पूरी होने के बाद मैं फिर चुनाव आयोग जाऊंगा। चुनाव आयोग और प्रशासन के दम पर सरकार वोट की चोरी कर रही है। पटवारी ने अमित शाह के बयान का हवाला देते हुए तंज कसा, अमित शाह जी कहते थे कि घुसपैठिए तय नहीं करेंगे देश का प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कौन बनेगा। मैं कहता हूं – वोट चोर भी तय नहीं करेंगे कि देश का प्रधानमंत्री और मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन बनेगा। अगर ऐसा हुआ तो देश का संविधान खतरे में पड़ जाएगा। कांग्रेस अब इस पूरे मुद्दे को जनता के बीच लेकर जाएगी और जल्द ही बड़े आंदोलन की तैयारी कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



