स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 में मंगलवार को एक ही मुकाबला खेला गया, मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया, जहां चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।

चेन्नई सुपरकिंग्स की सुपर जीत

चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेले गए मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 108 रन बनाए, कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से आंन्द्रे रसेल ने जरूर 50 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन इसके लिए 44 गेंद का सामना किया, और अपनी इस पारी में 5 चौका और 3 सिक्सर लगाए।

इसके अलावा कप्तान दिनेश कार्तिक ने 21 गेंद में 19 रन की पारी खेली, क्रिस लिन का खाता भी नहीं खुला, सुनील नारिने 6 रन बनाकर आउट हुए, रॉबिन उथप्पा 11 रन, नीतीश राणा अपना खाता भी नहीं खोल सके, शुभमन गिल ने 9 रन बनाए।
चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजों ने बहुत ही सधी हुई गेंदबाजी की, और कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाजों को एक बड़ा

टारगेट  सेट नहीं करने दिया, चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजों में  दीपक चाहर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले, फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह और इमरान ताहिर दोनों ने 2-2 विकेट निकाले, 1 विकेट रविंन्द्र जडेजा ने हासिल किया।

109 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने टारगेट को 17.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया, चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजों में फाफ डुप्लेसिस 45 गेंद में 43 रन बनाकर नाबाद रहे, शेन वाटसन ने 9 गेंद में 17 रन की पारी खेली,  सुरेश रैना ने 13 गेंद में 14 रन बनाए, अंबाती रायुडू ने 31 गेंद में 21 रन की पारी खेली। केदार जाधव 8 गेंद में 8 रन बनाकर नाबाद रहे।

कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाजों में 2 विकेट सुनील नारिने ने हासिल किए, 1 विकेट पीयुष चावला को मिला।

प्वाइंट टेबल में दोनों टीम की पोजिशन

इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 6 मैच में 5 जीत 1 हार के साथ टॉप पोजिशन पर अपनी जगह बना ली है, तो वहीं  कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 6 मैच में  4 जीत और 2 हार के साथ दूसरे नंबर पर है।