एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) और एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) जल्द ही हॉरर-एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ (The Bhootnii) लेकर आ रहे हैं. फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म टीजर के बाद ‘द भूतनी’ (The Bhootnii) के ट्रेलर की रिलीज डेट जारी है. इसके साथ ही फिल्म के रिलीज डेट का भी खुलासा करते बताया की ये फिल्म सिनेमाघरों में 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा मेकर्स ने फिल्म की स्टारकास्ट के पोस्टर भी शेयर किए हैं.

बता दें कि शेयर किए गए पोस्टर में संजय दत्त (Sanjay Dutt), मौनी रॉय (Mouni Roy) और पलक तिवारी (Palak Tiwari) का हॉरर लुक दिख रहा है. पोस्टर में संजय दत्त (Sanjay Dutt) ‘बाबा’ के रूप में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में उन्हें एक पेड़ की शाखाओं से बंधा हुआ दिखाया गया है. उनके हाथ में आग की लपटों में घिरी दो तलवारें नजर आ रही हैं. इसके साथ लिखा, ‘जिनसे भूत, प्रेत, जिन और पिशाच भी जाएंगे डर के भाग, बाबा लगाएंगे सबकी वाट.

Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …

मौनी का दिखेगा अनोखा अवतार

फिल्म ‘द भूतनी’ (The Bhootnii) के मेकर्स ने ऐलान करते हुए बताया कि 29 मार्च 2025 को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. इसके साथ ही सिनेमाघरों में 18 अप्रैल 2025 को आप भी फिल्म देख सकते हैं. मेकर्स ने मौनी रॉय (Mouni Roy) का पोस्टर शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा – ‘उसकी आंखों में मोहब्बत भी है, तबाही भी… ये प्यार है या प्रलय ट्रेलर 29 मार्च को रिलीज होगा! भूतनी- 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

इसके अलावा सनी सिंह (Sunny Singh) के पोस्टर में लिखा है – इश्क में ऐसा उलझा कि सीधा उसके जाल में जा फसा… ये मोहब्बत का मारा’. साथ ही एक्ट्रेस पलक तिवारी (Palak Tiwari) के पोस्टर में लिखा गया है, ‘सतर्क, तैयार. पोस्ट में नजर आ रहा उनके लुक की बात करें तो वह लाल पोशाक पहने, वह सबका ध्यान खींच रही हैं. ऐसा लगता है कि यह रंग उनकी पहचान में समाया हुआ है.