बिजनौर. उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में जंगली जीव गुलदार का आंतक जारी है. पिछले एक सप्ताह के अंदर गुलदार ने आधा दर्जन लोगों पर हमला कर चुका है. जबकि तीन लोगों की जान ले चुका है. इसी बीच मंगलवार देर रात एक गुलदार ने 5 वर्षीय बच्ची पर हमला कर जान से मार डाला.
दरअसल, रेहड़ मछमार गांव में 5 वर्षीय यामिनी पुत्री टिकेंद्र बीती देर रात घर के आंगन में घूम रही थी. अचानक एक गुलदार घुस आया और उसे उठा ले गया. शोर मचा तो गांव वाले दौड़े. थोड़ी देर बाद बच्ची की लाश गन्ने के खेत में मिली. गुलदार ने एक हफ्ते में 3 जान ली. इससे पहले अनिल और मासूम हिमानी भी इसी गुलदार का निवाला बन चुकी है.
इसे भी पढ़ें: दो मासूम बच्चों सहित दंपत्ति लापता, नहीं मिल पा रही लोकेशन, एक्टिव हुई पुलिस…
वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे व ट्रैप कैमरे लगाए हैं, लेकिन ये सारे इंतजाम फेल होते नजर आ रहे हैं. पिछले 2 महीने के अंदर अब तक गुलदार के हमले से सात लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 2 दर्जन के करीब लोग घायल हो चुके हैं. गुलदार के हमले करने व गुलदार की संख्या बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
इसे भी पढ़ें: बेटी के एडमिशन के बदले इज्जत का सौदा: शिक्षाकर्मी ने मांगी 30 हजार की रिश्वत, कहा- पैसे नहीं हैं तो हर महीने मेरे पास आना
हमले को लेकर बच्ची के पिता टिकेंद्र सैनी ने बताया कि गांव में तीन-चार लोगों के मकान हैं. पास ही खेत हैं. मंगलवार शाम करीब साढ़े आठ बजे परिजन खाना खाने की तैयारी में लगे थे, तभी अचानक बिजली चली गई. इसी बीच पहले से ही घात लगाए बैठा गुलदार खेतों से निकलकर घर में घुस गया और उसकी पांच वर्षीय बेटी को उठा ले गया.
इसे भी पढ़ें: गया था, हो गई मोहब्बत: इंटरनेशनल रैकेट में फंसी थी, ‘वो’ फिर मिलने आया, प्यार परवान चढ़ा और फिर…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक