ज्ञाना चंद्रा, भोपाल। भोपाल पुलिस क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते राजधानी भोपाल में गांजा खपाने आए एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ एक्टिवा जब्त की। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
चमत्कारी हैंडपंप! पहले दिया पानी अब उगलने लगा आग, देखने लोगों की उमड़ी भीड़, Video वायरल
शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंकज श्रीवास्तव द्वारा आरोपियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। जिसे लेकर भोपाल पुलिस मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर कड़ी नजर बनाए हुए है।
जानकारी के अनुसार, शासकीय वाहन से फरार आरोपियों व स्थाई वारंटियो की तलाश करते हुए रिलाइंस पैट्रोल पंप के पास ब्रिज के नीचे एक युवक एक्टिवा पर बैठा संदिग्ध अवस्था में दिखा। जिसके बाद हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर आरोपी से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम कुणाल कुशवाह पिता जितेन्द्र(23) निवासी कैची छोला मंदिर भोपाल का होना बताया। जब एक्टिवा के बारे में पूछा तो स्वंय की होना बताया। जिसके बाद एक्टिवा की डिग्गी खुलवाकर तलाशी लेने पर थैले में ब्राउन रंग के टेप से लिपटे 3 पैकेट मिले। जब पैकेट खोला गया तो उसमें गांजा निकला। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कुणाल कुशवाह को गिरफ्तार कर मदाक पदार्थ जब्त किया। इसका कुल बजन 3 किलो 600 ग्राम होना बताया जा रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक