चंद्रकांत/बक्सर: ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सैनिक का पार्थिव शरीर बक्सर पहुंचने पर शहर के लोग सेना के जवानों के साथ अंतिम यात्रा में शामिल हुए. बक्सर स्थित नया बाजार निवासी भारतीय सेना के जवान विनोद केसरी का ड्यूटी के दौरान तबीयत खराब हुई और वो शहीद हो थे. सोमवार को सुबह तिरंगा में लिपटा पार्थिव शरीर जब नया बाजार स्थित घर पर पहुंचा, तो परिवार और इलाके में गम का माहौल हो गया.

लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी

शहीद पति के शव को देखकर पत्नी वसुंधरा देवी रह-रहकर बेहोश हो जा रही थी. परिजनों ने बताया कि विनोद केशरी जम्मू-कश्मीर में तैनात थे. ठंड के कारण उनकी तबीयत खराब हुई. गंभीर हालत में दिल्ली लाया गया, जहां उनकी हालत और बिगड़ गई. उन्होंने अंतिम सांस ली. आवास पर शहीद के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सैनिकों ने शहीद सैनिक के अन्तिम श्रद्धांजलि के बाद तिरंगे को शहीद की पत्नी को सुपुर्द किया.

पूरे शहर में निकली श्रद्धांजलि यात्रा

भारतीय सेना के शहीद जवान शव का पूरे शहर में श्रद्धांजलि यात्रा निकली, जिसमें शहर के लोग भी शामिल हुए. एक वाहन को फूल माला से सजा कर उसमें शहीद के शव को रखा गया था. वहीं, आगे पैदल और बाइक पर चल रहे लोगों द्वारा भारत माता की जय वंदे मातरम के नारा लगा रहे थे. वहीं, बक्सर के मुक्ति धाम में सैन्य सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दे अंतिम श्रद्धांजलि दे विदाई की गई.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की परीक्षा रद्द