कुमार इन्दर, जबलपुर। दुनियाभर में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. योगा आज करोड़ों लोगों के दैनिक जीवन का हिस्सा बन गया है. योग फिट रहने का सबसे आसान और भरोसेमंद तरीका है. अब अंडरवाटर योगासन भी प्रचलन में आ रहा है. ऐसी एक युवती मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में भी है, जो पानी में कमाल का योगा करती है. ऐसा योगा देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

दरअसल जिले में योगा दिवस के एक दिन पहले योगा स्टूडेंट ने नर्मदा नदी में पानी के ऊपर योगा करके लोगों को योग दिवस का संदेश दिया है. इन बच्चों के साथ उन्हें पानी में योग के गुर सिखाने वाली योगा टीचर गंगा चक्रवर्ती भी कमाल का योगा करती हैं. गंगा पिछले कई सालों से न केवल योग कर रही हैं, बल्कि लोगों को भी योगा सिखाती हैं.

बता दें कि गंगा ने इस कोरोना काल में भी कई अस्पताल मेडिकल कॉलेज में जाकर लोगों को योग करा कर निरोग करने की कोशिश की है. योगा टीचर गंगा का कहना है कि योग से न केवल इंसान निरोग रहता है, बल्कि उसका मस्तिष्क भी तरोताजा रहता है. गंगा योगा में एमए की अंतिम वर्ष की छात्रा भी हैं. उनका कहना है कि वे योग के क्षेत्र में लोगों को निरोग करने की दिशा में काम करना चाहती हैं. साथ ही लोगों को योग के साथ साथ मेडिटेशन भी कराना चाहती हैं.

योग ट्रेनर के रूप में मध्यप्रदेश में ख्याति बना चुकी गंगा चक्रवर्ती को वाटर गर्ल के नाम से भी जाना जाता है. गंगा पानी में भी योगा करना पसंद करती है. अपनी बॉडी को पानी में तैरना इस योग ट्रेनर के लिए आम बात है.