बरगाड़ी बेअदबी मामले के मुख्य साजिशकर्ता होने के आरोप में बेंगलूरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया व्यक्ति संदीप बरेटा नहीं बल्कि कोई और है।

इसका खुलासा एस. एस.पी. ने किया है। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, उस शख्स का नाम और उसका के पिता का नाम संदीप बरेटा से मिलते हैं जिस कारण यह गलतफहमी हुई है। एस.एस.पी. ने कहा कि हमारी टीम बिना किसी को गिरफ्तार किए वापिस लौट रही है।

दरअसल, डेरा सिरसा के राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य संदीप बरेटा को बेंगलूरू एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा अपनी हिरासत में लिए जाने की खबर के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन ने संदीप बरेटा को फरीदकोट लाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी थी । यहां तक कि पुलिस की एक टीम बैंगलूरू के लिए रवाना भी हो गई थी।

जानिए क्या है बरगाड़ी बेअदबी केस


आपको बता दें कि एक जून 2015 को बुर्ज जवाहर सिंह वाला गांव के गुरुद्वारा साहिब से पावन स्वरूप की चोरी की गई थी. इस मामले में पंजाब पुलिस की एसआईटी ने डेरा सच्चा सौदा के 7 अनुयायियों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के अलावा हर्ष धुरी, प्रदीप कलेर और संदीप बरेटा को भी नामजद किया गया था. बरगाड़ी बेअदबी मामले से जुड़ी तीनों घटनाओं को लेकर एसआईटी द्वारा राम रहीम समेत अन्य डेरा अनुयायियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है. कोर्ट में इन तीन मामलों को लेकर सुनवाई भी होती है. पहले ये तीनों केस फरीदकोट की अदालत में थे बाद में इन्हें चंडीगढ़ स्थानांतरित किया गया था. इसे मामले में मुख्य आरोपी संदीप बरेटा की गिरफ्तारी का दावा पंजाब पुलिस द्वारा किया गया था.