स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के चेपक स्टेडियम में जारी है, जहां 4 दिन का खेल खत्म हो चुका है और 4 दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की दूसरी पारी भी बल्लेबाजी  में ढेर हो गई है, टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है टीम इंडिया को जीत के लिए 420 रन का लक्ष्य दूसरी पारी में मिला है और अभी चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 39 रन बना लिए हैं अभी भी भारतीय टीम जीत से 381 रन पीछे है जबकि 1 दिन का खेल बाकी है।

पहली पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी

मैच में चौथे दिन का खेल जब शुरू हुआ तो सबकी नजर इंडियन बल्लेबाजों पर रही और बल्लेबाजी में टीम इंडिया की पहली पारी 337 रन पर ही सिमट गई, पहली पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों में चौथे दिन वाशिंगटन सुंदर 85 रन बनाकर नाबाद रहे अपनी इस पारी के लिए 138 गेंद का सामना किया पारी में 12 चौके और 2 छक्के लगाए इसके अलावा इंडियन बल्लेबाजों में पहली पारी में ऋषभ पंत ने 91 रन की तूफानी पारी खेली थी तो वही चेतेश्वर पुजारा ने 73 रन बनाए थे और बाकी के बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे।

पहली पारी में इंग्लैंड की गेंदबाजी

पहली पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों में चार विकेट डॉम बेस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट निकाले, इसके अलावा जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर और जैक लीच तीनों ही गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए थे, पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 241 रन की बढ़त बनाने में कामयाब रही और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पारी महज 178 रन पर ही ध्वस्त हो गई इंग्लैंड की पारी को आर अश्विन ने अपनी फिरकी में फंसा लिया, इंग्लैंड की ओर से कप्तान जो रूट ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।

दूसरी पारी में टीम इंडिया की गेंदबाजी

दूसरी पारी में टीम इंडिया के गेंदबाजों की बात करें तो सबसे ज्यादा आर अश्विन ने 6 विकेट हासिल किए, नदीम को दो विकेट मिले, एक-एक विकेट ईशांत और जसप्रीत बुमराह ने भी हासिल किया।

दूसरी पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी

इस तरह से टीम इंडिया को दूसरी पारी में जीत के लिए 420 रन का टारगेट मिला,  जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का पहला विकेट गिर चुका है रोहित शर्मा दिन का खेल खत्म होने से पहले ही 12 रन बनाकर आउट हो गए हैं टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 39 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 15 रन बनाकर नाबाद हैं वहीं चेतेश्वर पुजारा 12 रन बनाकर खेल रहे हैं लीच ने एक विकेट हासिल किया है ।

मैच के आखिरी दिन क्या होगा उलटफेर

टीम इंडिया जीत से 381 रन पीछे है जबकि 1 दिन का खेल बाकी है और जिस तरह से भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में  सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के आखिरी दिन कमाल किया था ऐसे में मंगलवार को होने वाले मुकाबले पर हर किसी की नजर है कि क्या मैच के पांचवें दिन भारतीय बल्लेबाज फिर से कोई उलटफेर करेंगे या इंग्लैंड के गेंदबाज खेल कर जाएंगे क्योंकि पिच बल्लेबाजी के लिए इतनी आसान नहीं है फिरकी गेंदबाजों को मदद मिल रही है तो वहीं टीम इंडिया इन दिनों जिस तरह का क्रिकेट खेल रही है उसे देखकर कुछ कहा भी नहीं जा सकता खासकर ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर की बल्लेबाजी फॉर्म को देखकर तो कुछ भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता क्योंकि मैच में कुछ भी उलटफेर हो सकता है।