सदफ हामिद, भोपाल। कोरोना वैक्सीन में बछड़े का सीरम इस्तेमाल किए जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता गौरव पांधी के ट्वीट पर मचे बवाल के बाद अब भाजपा ने भी कांग्रेस पर पलटवार करना शुरू कर दिया है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इन सारी बातों को अफवाह करार देते हुए कांग्रेस पार्टी को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा ‘कांग्रेस अभी भी वैक्सीन को लेकर अफवाह फैला रही है। कांग्रेस हमेशा देश को तोड़ने का काम करती रही है। पार्टी में डर्टी ट्रिक डिपार्टमेंट काम करता है। ये लोग सम्पूर्ण मानव जाति के खिलाफ अपराध कर रहे हैं।
ट्वीट के बाद शुरू हुआ बखेड़ा
दरअसल, कांग्रेस प्रवक्ता गौरव पांधी ने हाल ही में एक ट्वीट किया था। जिसके जरिए उन्होंने वैक्सीन में बछड़े का सीरम इस्तेमाल किए जाने का मुद्दा उठाया था। गौरव ने को-वैक्सीन में बछड़े का सीरम है या नहीं, इस पर RTI लगाकर पूछे गए एक दस्तावेज की कॉपी शेयर की थी। जिसमें भारत बायोटेक और केंद्र सरकार ने अपना जवाब तलब किया था।
सरकार को पहले ही देनी थी जानकारी- कांग्रेस
गौरव पांधी ने भारत बायोटेक और सरकार के इस जवाब को ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा था’ नरेंद्र मोदी सरकार ने भी मान लिया है कि भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई को-वैक्सीन में बछड़े का सीरम इस्तेमाल किया गया है। यह बहुत बुरा है। सरकार को आम जनता को इसकी जानकारी पहले ही दे देनी चाहिए थी।’
वहीं भारत सरकार ने मामले को लेकर अपना बयान जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके द्वारा दिए गए जवाब को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। हालांकि अमूमन वैक्सीन में 20 दिन तक के बछड़ों के सीरम का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन को-वैक्सीन में इसे उपयोग में नहीं लिया गया है।