राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति में दो साल पहले हंगामा खड़ा करने वाला हनी ट्रैप का मामला फिर गरमाया हुआ है. इस बार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ये कहकर प्रदेश की राजनीति में बवाल मचा दिया है कि हनी ट्रैप की असली सीडी मेरे पास है. जिसको लेकर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर एक फिर निशाना साधा है. गृहमंत्री ने बुधवार को कहा कि कमलनाथ के पास जो पेनड्राइव है उसकी जांच होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस विधायक को वाट्सअप पर आया अश्लील वीडियो कॉल, करने लगी ब्लैकमेल

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ विपक्ष के नेता हैं, अगर उनके पास पेन ड्राइव है तो उसे एसआईटी को जाकर दे दें, और पेन ड्राइव नहीं दे सकते तो वे बोलें कि झूठ बोला है. उन्होंने कमलनाथ पर हुई एफआईआर को लेकर कहा कि उन पर दर्ज मुकदमा वापस नहीं होगा.  वे रोजाना ट्वीट करके नई-नई बातें कर रहे हैं. कांग्रेस सिर्फ भय और भ्रम फैलाने का काम करती है और कर रही है.

इसे भी पढ़ें ः BMO ने दिया अपने पद से इस्तीफा, बीजेपी विधायक पर लगाया ये आरोप

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वे कमलनाथ के आग लगाने वाले बयान की सीडी जारी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह ने पहली बार सत्य का साथ दिया है, कमलनाथ की लाशों की राजनीति और आग लगाने वाली बात पर दिग्विजय सिंह अलग हो गए हैं.

आपको बता दें पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के बंगले में रहने वाली उनकी महिला मित्र ने आत्महत्या कर लिया था। सुसाइड नोट और उसके परिजनों के बयान के बाद पुलिस ने सिंघार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था। उमंग सिंघार के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद कमलनाथ ने हनी ट्रैप का मुद्दा उठाया था और कहा था मेरे पर हनी ट्रैप की असली पेन ड्राइव है। गौरतलब है कि हनी ट्रैप के मामले में मध्य प्रदेश में उच्च पदों पर बैठे पदाधिकारियों के अलावा तत्कालीन मंत्रियों और भाजपा नेताओं के नाम सामने आए थे। आरोपी महिलाओं के पास से कई सीडियां और पेन ड्राइव भी बरामद हुए थे।

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें