रायपुर.  बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय समेत राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री, सांसद समेत कई वरिष्ठ नेता  मौजूद है.

बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर रणनीति तैयार करना है. बैठक शुरू होने के पहले धरमलाल कौशिक ने कहा कि राष्ट्रीय अधिवेशन के मुद्दों को लेकर कार्ययोजना बनाई गई है. जिसके लिये विभिन्न कार्यक्रमों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की जाएगी. पदाधिकारियों और कोर ग्रुप की बैठक इसीलिए बुलाई गई है. उन्होंने कहा कि लोकसभा में राष्ट्रीय स्तर के एजेंडों के साथ ही स्थानीय स्तर के मुद्दों को शामिल किए जाएंगे.

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कोर ग्रुप और प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस बैठक में सौदान सिंह, धरम लाल कौशिक समेत कुछ बड़े नेताओं को बुलाया गया है. केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार अलग अलग 11 क्षेत्रों में लोकसभा की दृष्टि से संचालक के तौर पर राष्ट्रीय स्तर पर दो प्रदाधिकारियों का चयन किया जाएगा. सभी 29 जिलों में प्रतिनिधि जाएंगे और वहां के स्थानीय स्तर पर बीते चुनाव और आने वाले चुनाव के संबंध में जानकारी देंगे. राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा योजनाएं बनाई गई हैं. उन सभी योजनों को जिला में क्रियान्वयन करवाया जाएगा. साढ़े चार साल में मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच जाएंगे. डॉ रमन ने कहा कि वैचारिक सोच जो फर्क आया है उसे जनता के सामने रखा जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष के सवाल पर रमन सिंह ने कहा कि धरमलाल कौशिक ही अभी हमारे प्रदेश अध्यक्ष है. कार्यकर्ताओं की नाराजगी के सवाल पर डॉ रमन सिंह ने कहा कि सबसे मिलकर स्थानीय स्तर पर चर्चा की जाएगी और उसे दूर करने की कोशिश की जाएगी.

बैठक में शामिल होने पहुंची राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि लोकसभा और संगठन की दृष्टि से  यह बैठक महत्वपूर्ण है इस बैठक में तमाम विषयों पर चर्चा होगी. हार की समीक्षा भी इसी बैठक में होगी. उन्होंने कहा कि आने वाला भविष्य भाजपा के लिए उज्ज्वल है. नमो विथ नेशन अभियान की शुरुआत पर सरोज पांडेय ने कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य है और प्रधानमंत्री ने युवाओं को आगे आने के बहुत अवसर दिए है. युवा तरक्की करेंगे तो देश हमारा तरक्की करेगा.