भुवनेश्वर: ओडिशा में आयोजित तीसरा राष्ट्रीय खनन मंत्रियों का सम्मेलन राज्य में अधिक निवेश का मार्ग प्रशस्त करेगा, ऐसा मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा. पुरी जिले के कोणार्क में आज से शुरू हुए दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय कोयला और खनन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने किया, जबकि ओडिशा के मुख्यमंत्री ने उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. (Odisha News)
मुख्यमंत्री ने कहा, कि “यह सम्मेलन खनिज संपन्न राज्यों में खनन गतिविधियों को बढ़ावा देने में सहायक होगा. इससे ओडिशा और अन्य खनिज संपन्न राज्यों में निवेश और आर्थिक विकास के नए रास्ते खुलेंगे.”
माझी ने यह भी कहा कि यह सम्मेलन राज्य को ‘उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव-2025’ के लिए निवेशकों और व्यवसायिक नेताओं को आकर्षित करने में मदद करेगा, जो 28 और 29 जनवरी को राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित होगा. मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “यह सम्मेलन ओडिशा में बंदरगाह आधारित और खनिज आधारित उद्योगों के लिए निवेशकों को आकर्षित करेगा. खनिज संपदा से समृद्ध ओडिशा जल्द ही भारत का एक औद्योगिक केंद्र बनने वाला है.” Odisha News
दो दिवसीय इस सम्मेलन में 16 राज्यों के खनन मंत्रियों और केंद्र तथा राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया. सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य भारत के खनन तंत्र को सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप सुदृढ़ बनाना है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- मुंबई में बिहार भवन पर सियासी संग्राम, भाजपा बोली-हम क्षेत्रवाद नहीं, भारतीयता में विश्वास रखते हैं
- GST RAID : हरिओम इंगोट्स एंड पावर लिमिटेड में जीएसटी की कार्रवाई चौथे दिन भी जारी, कंपनी में प्रोडक्शन बंद, अधिकारियों पर दबाव बनाए जाने की खबर
- हर समस्या का समाधान होगा! सुशासन का सशक्त उदाहरण बनकर उभरी धामी सरकार, लोगों की तकलीफों को सुनकर किया जा रहा निराकरण
- Rajasthan News: पूर्व मंत्री बनवारी लाल शर्मा के घर की रार थाने पहुंची, मां ने बेटा-बेटी और बेटा-बेटी ने मां-मौसी के खिलाफ कराई FIR
- राहुल गांधी को नहीं पता VB-GRAM-G बिल का पूरा नाम, सिर पर गमछा बांध और कंधे पर कुदाल रखकर सम्मेलन को किया संबोधित


