नई दिल्ली- कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आज छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की गई. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के सभी सीटों पर प्रत्याशियों के सिंगल नाम तय कर दिए हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस पहले चरण के एक सीट पर प्रत्याशी का ऐलान आज रात ही कर सकती है. इसके बाद बाकी उम्मीदवारों का ऐलान करेगी. बस्तर लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसलिए बस्तर सीट पर प्रत्याशी का ऐलान आज देर रात हो सकती है.
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, चंदन यादव सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. छत्तीसगढ़ के सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा की गई.
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव की घोषणा की है. जिसमें पहले चरण में बस्तर की सीट पर, 18 अप्रैल को द्वितीय चरण में राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद सीट पर और तीसरे चरण में 23 अप्रैल को रायपुर के साथ बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, रायगढ़, सरगुज़ा और जांजगीर लोकसभा सीटों में मतदान होगा. मतगणना 23 मई को होगी.