रायपुर. राजधानी रायपुर की यातायात को सुगम सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित संचालन हेतु पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज दीपांशु काबरा द्वारा जिले में पदस्थ अधिकारियों की बैठक लेकर सुगम यातायात व्यवस्था बनाएं जाने के संबंध में निर्देशित करते हुए निम्नानुसार दिशा निर्देश दिया गया.

  • सदर बाजार, मालवीय रोड, पण्डरी कपड़ा मार्केट की रोड में अब नहीं खड़ी होगी कोई वाहन.
  • रिंग रोड नंबर 1, 2 एवं 3 के सर्विस रोड में खड़े होने वाले गाड़ियों की कटेगी चालान.
  • सभी प्रकार के रैली जुलूस निकालने के लिए लेनी होगी यातायात विभाग की अनुमति.
  • रोड पर बिना यातायात पुलिस की अनुमति के नहीं निकाली जाएगी बारात.

थाने की पुलिस भी करेगी यातायात संचालन

राजधानी के व्यस्ततम मार्गो पर यातायात पुलिस के नहीं पहुंच पाने की स्थिति में होने वाली अव्यवस्था को दूर करने के लिए संबंधित क्षेत्र के थाना स्टाफ द्वारा यातायात संचालन कर सुगम यातायात व्यवस्था बनाया जाए. इसके साथ ही बीट क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात अधिकारी कर्मचारी द्वारा भी आवश्यकतानुसार यातायात व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी होगी. जिसकी मॉनिटरिंग के लिए सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया.

ज्यादा दबाव वाले क्षेत्रों में बल की संख्या बढ़ाई जाए

शहर के भीतर ज्यादा यातायात का दबाव वाले क्षेत्रों में बल की संख्या बढ़ाकर सुगम यातायात व्यवस्था बनाने हेतु निर्देशित करते हुए यातायात बल की संख्या बढ़ाने के लिए आवश्यक बल का प्रस्ताव बनाने के निर्देशित किया. साथ ही अधिक संख्या में ट्रैफिक वार्डन तैनात कर व्यवस्था बनाने में सहयोग लेने कहा गया.

इन रोड पर गाड़ियां नहीं होने चाहिए खड़े

मालवीय रोड सदर बाजार रोड एवं पंडरी कपड़ा मार्केट शहर का प्रमुख व्यवसायिक केंद्र है. जहां यातायात का काफी दबाव रहता है चार पहिया वाहन चालकों द्वारा रोड पर गाड़ियां खड़ी कर दिया जाता है. जिससे यातायात बाधित होता है एवं रुकावट पैदा होती है. साथ ही ठेला खोमचा वालों द्वारा भी रोड पर अतिक्रमण कर व्यवसाय किया जाता है. जिससे उक्त मार्ग की यातायात अव्यवस्थित हो जाती है. सुगम यातायात व्यवस्था बनाए जाने हेतु उक्त मार्ग पर लगातार पेट्रोलिंग कराकर रोड पर गाड़ियां नहीं खड़े होने देंगे तथा ठेला खोमचा वालों के विरुद्ध नगर निगम अतिक्रमण दस्ता के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई कर जब्ती कर सुगम व्यवस्था बनाया जाए.

बिना यातायात पुलिस की अनुमति नहीं निकलेगी रैली जुलूस

आईजी दीपांशु काबरा ने बताया गया कि शहर कि यातायात सबसे ज्यादा रैली और जुलूस निकालने से खराब होती है. जो बिना यातायात पुलिस के किसी भी मार्ग से निकाल दिया जाता है. इन रैली जुलूस आयोजन के लिए यातायात पुलिस की अनुमति लेना तथा यातायात पुलिस द्वारा बताए मार्ग के अतिरिक्त अन्य मार्गों पर रैली जुलूस का आयोजन नहीं किया जाएगा. यदि आदेश की अवहेलना की जाती है तो उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किया जाए.

बिना अनुमति रोड में नहीं निकलेगी बारात

शहर में संचालित मैरिज पैलेस होटल एवं सामुदायिक भवनों में होने वाले वैवाहिक कार्यक्रमों के दौरान बिना अनुमति के रोड पर बारात का आयोजन किया जाता है. जिससे आम नागरिकों के साथ साथ वीआईपी मूवमेंट में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बिना यातायात पुलिस की अनुमति के रोड पर बारात नहीं निकलने चाहिए तथा बारात का आयोजन परिसर के भीतर होगी किसी भी परिस्थिति में बिना पुलिस के अनुमति के सार्वजनिक रोड पर बारात का आयोजन किया जाता है. उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाए. साथ ही कहा कि बारात आयोजन की अनुमति तभी दिया जाए जब वह यातायात व्यवस्था हेतु अलग से 10 कर्मचारी केवल यातायात व्यवस्था हेतु तैनात करें.

रिंग रोड के सर्विस लेन में कोई भी वाहन नहीं खड़ी होने दें

काबरा द्वारा बताया गया कि राजधानी से गुजरने वाले सभी रिंग रोड के सर्विस लेन में भारी मालवाहक वाहनों द्वारा रोड में गाड़ियां पार्क कर दी जाती है. जिससे दुर्घटना घटित होने की संभावना बनी रहती है. साथ ही उक्त मार्ग पर यातायात बाधित होती है एवं अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है ऐसे वाहन चालकों के विरूद्ध कड़ाई पूर्वक वैधानिक कार्यवाही किया जावे तथा रिंग रोड के सर्विस लेन को वाहन मुक्त कर सुगम सुचारू व्यवस्था निर्मित किया जाए.

यातायात नियमों के उल्लंघन कर्ताओं पर हो सख्ती पूर्वक कार्यवाही

काबरा द्वारा कहा गया कि शहर के भीतर यातायात नियमों का उल्लंघन कर रॉन्ग साइड से चलने वाले संकेत उल्लंघन कर चलने वाले तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक चलने वाली साइलेंसर बदलकर तेज आवाज वाले वाहनों एवं नो पार्किंग में खड़ी होने वाले वाहनों पर सख्ती पूर्वक कार्यवाही किया जाए. बार-बार नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का चालान न्यायालय पेश किया जाए.

यातायात पुलिस तैयार करेगी डिफेक्टेड चौक चौराहों की सूची

काबरा द्वारा निर्देशित किया गया की शहर के भीतर डिफेक्टेड चौक चौराहा यातायात के अनुरूप नहीं होने वाले चौक चौराहों की सूची यातायात पुलिस द्वारा तैयार किया जाए तथा लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम रायपुर को अवगत करा कर यातायात के अनुरूप निर्माण कार्य कराया जाए.

ट्रैफिक वार्डन का उपयोग अधिक से अधिक किया जाए

पिछले कई सालों से शहर के अलग-अलग चौक चौराहों पर ट्रैफिक वार्डन द्वारा यातायात संचालन किया जा रहा है जिसका अच्छा परिणाम सामने आया है लोगों द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स मिला अतः सुगम यातायात व्यवस्था हेतु अधिक से अधिक ट्रैफिक वार्डन बनाया जा कर सुगम यातायात व्यवस्था हेतु चौक चौराहों पर तैनात किया जाए व्यवसायिक कांप्लेक्स होटलों एवं दुकानदारों को भी अपने परिसर के बाहर यातायात व्यवस्था हेतु गार्ड लगाकर यातायात व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया.

इस बैठक में सिटी एसपी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात अभिषेक वर्मा उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर एवं सभी अनुविभागीय अधिकारी उपस्थित थे.