रायपुर. छत्तीसगढ़ के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री अमर अग्रवाल से उनके शंकर नगर स्थित निवास कार्यालय में सिंगापुर गणराज्य के काउंसलेट जनरल अजीत सिंह के नेतृत्व में सिंगापुर सरकार के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात की। प्रतिनिधि मण्डल ने उद्योग मंत्री अग्रवाल के साथ छत्तीसगढ़ में पूंजी निवेश की संभावनाओं पर विस्तृत विचार-विमर्श किया।

उन्होंने विशेषकर स्कील डेव्हलपमेन्ट, लॉजिस्टिक्स, एग्रो फूड सेक्टर और स्मार्ट सिटी डेव्हलपमेन्ट के क्षेत्र में निवेश करने के लिए रूचि दिखाई। मंत्री अग्रवाल ने प्रतिनिधि मण्डल का स्वागत करते हुए छत्तीसगढ़ की खूबियों और खासियतों से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ खनिज संपदा से भरपूर और जीरो पॉवरकट वाला राज्य है और इज आफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में यह प्रदेश देश में अग्रणी है।

निश्चिंत होकर यहां निवेश की जा सकती है। सिंगापुर के प्रतिनिधि मण्डल में डिप्टी काउंसलेट आमीन और रिजनल डायरेक्टर एरोन जोंग शामिल थे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार के उद्योग सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह और सी.एस.आई.डी.सी. के प्रबंध संचालक सुनील मिश्रा भी उपस्थित थे।