महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव 19 को आएंगी रायपुर

रायपुर। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपा है. इसमें छत्तीसगढ़ से 97 हजार महिलाओं के हस्ताक्षर के साथ देशभर से 33 लाख महिलाओं का हस्ताक्षर पत्र शामिल हैं.  राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव के नेतृत्व में महिला कांग्रेस ने राष्ट्रपति भवन में रामनाथ कोविंद को दिए सामूहिक पत्र में यह मांग की है कि इस बार लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास पास कराया जाए.

दूसरी ओर महिला आरक्षण के मांग के बीच छत्तीसगढ़ में चुनावी बिसात बिछाने महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव पहली छत्तीसगढ़ आ रही हैं. महिला कांग्रेस की प्रवक्ता वंदना राजपूत ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी का शताब्दी वर्ष जयंती समापन समारोह में सुष्मिता देव शिरकत करेंगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव के स्वागत धूमधाम से किया जायेगा। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी जी का शताब्दी वर्ष जंयती समापन समारोह 19 नवंबर 2017 को रायपुर में रखा गया है। जयंती समारोह में प्रदेश की पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित होगें। स्व. इंदिरा गांधी शताब्दी समारोह में में वरिष्ठ महिलाओं का सम्मान किया जायेगा।