नई दिल्ली. बैंक ऑफ बड़ौदा देश का तीसरा सबसे बड़ा सरकारी बैक बंन गया है. आपको बता दे कि आज देना बैंक और विजया बैंक का विलय आज बैंक ऑफ बड़ौदा में कर दिया गया है. इस विलय के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा एसबीआई और आईडीबीआई के बाद देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बन गया है. वही इस विलय से पहले बैंको के बीच शेयरों की अदला बदली को लेकर भी समझौते का अतिम रुप दे दिया गया है.
आज से विजया बैंक और देना बैंक की सभी ब्रांच बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच के रूप में काम करंगी. दोनों बैंक के बैंक ऑफ बड़ौदा के जुड़ जाने के लिए इस साल जनवरी में ही केंद्रीय मंत्रिमंडल अप्रूवल मिला था. हालांकि बैंक ऑफ बड़ौदा से जोड़े गए दोनों बैंकों के कर्मचारियों में इसके खिलाफ कोर्ट में अपील की थी लेकिन गुरुवार को ये पेटिशन खारिज हो गई.
शनिवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया कि- 1 अप्रैल 2019 से विजया बैंक और देना बैंक की सारी ब्रांच बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच के रूप में काम करेंगी. दोनों बैंकों के ग्राहकों और जमाकर्ताओं को बैंक और बड़ौदा के कस्टमर के रूप में देखा जाएगा.गौरतलब है कि देना बैंक के शेयर होल्डर्स को उनके प्रति एक हजार शेयर्स के बदले बैंक ऑफ बड़ौदा के 110 शेयर मिलेंगे. इस मर्ज के बाद संयुक्त निकाय का कारोबार 14.82 लाख करोड़ रुपये होगा. इसके बाद देश में सरकारी बैंकों की संख्या कम होकर 18 रह जाएगी.