नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में बजट चर्चा में हिस्सा लिया. राहुल गांधी ने देश में डर के माहौल की बात कही. राहुल गांधी ने महाभारत के जरिये BJP पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने चक्रव्यूह का जिक्र करते हुए PM मोदी पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि चक्रव्यूह को 6 लोग कंट्रोल कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि चक्रव्यूह में देश को फंसाया गया है. राहुल गांधी ने भाषण के दौरान सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कहा कि डरो मत, डराओ मत.
राहुल गांधी ने कहा कि किसान सिर्फ MSP की कानूनी गारंटी मांग रहे हैं. मैं इस सदन में वादा करता हूं कि इंडिया गठबंधन ऐसा करके देगा. मिडिल क्लास ने प्रधानमंत्री को सपोर्ट किया, लेकिन बजट के बाद हालात बदले हैं. PM मोदी ने कोविड के समय मिडिल क्लास से थाली बजवाई और लाइट जलवाई. अब इस बजट में मिडिल क्लास के एक छुरा पीठ में मारा और दूसरा छुरा छाती में. इंडेक्शन को कैंसिल कर पीठ में छुरा मारा और फिर कैपिटल गेन्स टैक्स बढ़ाया, उसके जरिए छाती में छुरा मारा. लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स को 10 % से 12 % किया. शॉर्ट टर्म को 15 से 20 % कर दिया. इंडिया गठबंधन के लिए अब एक छिपा हुआ संदेश है कि मिडिल क्लास अब सरकार को छोड़ने जा रही है और इस तरफ आ रही है. आप चक्रव्यूह बना देते हो और हम इसे तोड़ने का काम करते हैं.
दिल्ली IAS कोचिंग मामले में पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार, अब तक 7 अरेस्ट, MCD ने स्थानीय JE को टर्मिनेट किया- Delhi IAS Coaching Incidenthttps://lalluram.com/delhi-police-arrested-5-people-in-ias-coaching-case-7-arrested-so-far/
अग्निवीरों के लिए एक रुपया नहीं दिया गया- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने अग्निवीरों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बजट में अग्निवीरों के लिए एक रुपया नहीं दिया गया. उनकी पेंशन के लिए एक रुपया नहीं दिया. जवानों को अग्निवीर के चक्रव्यूह में फंसाया. राहुल गांधी के भाषण के दौरान सदन में हंगामा भी देखने को मिला है. राहुल ने कहा कि देश में कर आतंकवाद है, इसे रोकने के लिए बजट में कुछ नहीं किया गया है.
राहुल गांधी ने कहा कि पिछली बार मैंने कुछ धार्मिक पहलुओं पर बात की थी. शिवजी की अहिंसा की नीति के बारे में मैंने बात की थी. मैंने शिवजी के त्रिशुल और सांप को लेकर बात की थी. किस तरह से हमारे देश के सारे धर्म अहिंसा की बात करते हैं. इसे एक शब्द में कहा जा सकता है कि डरो मत, डराओ मत. मैंने अभयमुद्रा को लेकर भी बात की थी. इस वक्त देश में डर का माहौल है, जो हर जगह फैला हुआ है. मेरे दोस्त (विपक्षी सांसद) मुस्कुरा रहे हैं, लेकिन वे भी डरे हुए हैं. BJP में समस्या ये है कि सिर्फ एक ही आदमी प्रधानमंत्री बनने का सपना देख सकता है. अगर रक्षा मंत्री फैसला करते हैं कि वह PM बनना चाहते हैं तो समस्या खड़ी हो जाती है और डर फैल जाता है.
संसद में गूंजा Delhi IAS Coaching Incident का मुद्दा, AAP पर जमकर बरसीं बांसुरी स्वराज, इधर हादसे के बाद अवैध अतिक्रमण पर चला MCD का बुलडोजर – Parliament Monsoon Sessionhttps://lalluram.com/issue-of-delhi-ias-coaching-incident-echoed-in-parliament-monsoon-session-bjp-mp-bansuri-swaraj-lashed-out-at-aap-mcd-bulldozer-on-coaching/
चक्रव्यूह को छह लोग कंट्रोल कर रहे- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि मैं खुद से ये सवाल पूछ रहा था कि आखिर ये डर इतनी तेजी से क्यों फैल रहा है. बीजेपी में मेरे दोस्त, मंत्री, किसान, कार्यकर्ता और युवा डरे हुए हैं. इसके बारे में मैंने काफी ज्यादा सोचा. हजारों साल पहले हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अभिमन्यु को 6 लोगों ने चक्रव्यूह में मारा था. चक्रव्यूह के अंदर डर होता है, हिंसा होती है और अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर 6 लोगों ने मारा.
राहुल ने कहा कि मुझे रिसर्च करने पर पता चला कि चक्रव्यूह का दूसरा नाम होता है पद्मव्यूह, जो कमल के आकार का होता है. चक्रव्यूह कमल के फूल के आकार का होता है. 21वीं सदी में एक नया चक्रव्यूह तैयार हुआ है, जिसका चिन्ह PM मोदी अपनी छाती पर लगाकर चलते हैं. जिस तरह से अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाया गया था, वैसा ही हिंदुस्तान के साथ किया जा रहा है. युवाओं, किसान, माता-बहनों के साथ किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि द्रोणाचार्य, कर्ण, कृपाचार्य, कृतवर्मा, अश्वत्थमा और शकुनी ने घेरकर अभिमन्यु को मारा था.आज भी चक्रव्यू में छह लोग हैं. सेंटर में छह लोग कंट्रोल करते हैं. नरेंद्र मोदी, मोहन भागवत, अमित शाह, अजित डोभाल, अदाणी और अंबानी.
राहुल गांधी ने कहा कि किसी एक शख्स को देश की पूरी संपत्ति का हक रखने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि वित्तीय शक्ति, संस्थान, एजेंसी, सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स और तीसरा राजनीतिक कार्यकारी इस चक्रव्यूह का हार्ट है. राहुल ने कहा कि मेरी उम्मीद है थी कि इस बजट में इस चक्रव्यूह को कमजोर करेगा. किसान, मजदूर की मदद करने वाला होगा. इसकी नीयत जो है वो है राजनीतिक ,बिग बिजनेस, मोनोपली को मजबूत करने वाला है, एजेंसी को मजबूत करने वाला है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारण की ओर इशारा करते हुए राहुल ने कहा
राहुल गांधी ने भाषण के बीच में वित्त मंत्री निर्मला सीतारण की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप मुस्कुरा रही हैं, लेकिन ये मुस्कुराने की बात नहीं है. राहुल गांधी ने कहा, 20 अफसरों ने हिंदुस्तान का बजट तैयार किया है. मतलब बजट का जो हलवा है उसे बांटने का काम 20 लोगों ने किया है. अब स्पीकर, सर उन 20 लोगों में से 90 पर्सेंट लोगों में से सिर्फ दो हैं. एक माइनॉरिटी, एक OBC और इस फोटो में एक भी नहीं है. ‘फोटो में आपने पीछे कर दिया. फोटो में तो आने ही नहीं दिया.’
राहुल गांधी ने निर्मला सीतारण की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘फाइनेंट मिनिस्टर मुस्कुरा रही हैं. कमाल की बात है. ये हंसने की चीज नहीं है मैडम. ये हंसने की बात नहीं है. ये जाति जनगणना है. इससे देश बदल जाएगा. सर, पद्मव्यूह या चक्रव्यूह वाले लोग सोचते हैं कि देश के पिछड़े लोग अभिमन्यु हैं. देश के पिछड़े लोग अभिमन्यु नहीं अर्जुन हैं. वो आपके इस चक्रव्यूह को फोड़कर फेंक देंगे, फेंकने वाले हैं और INDIA गठबंधन ने पहला कदम ले लिया.’ राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को इस दौरान चक्रव्यूह कहकर संबोधित किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक