सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पीलिया का कहर देखने को मिल रहा है. पीलिया ने 78 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने भी नगर निगम की लापरवाही मानते कहा कि जनता निगम की गलती भुगत रही है. जोन कमिश्नर को हटा दिया गया है और जरूरत पड़ी, तो कार्रवाई भी करेंगे.

नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि निश्चित रूप से पीलिया को लेकर सरकार गंभीरता से लेकर ध्यान दे रही है. राज्य सचिव को आदेश दिया गया था कि इस समस्या का जल्द निराकरण करना होगा. उन्होंने कहा कि हम जो पेयजल उपलब्ध कराते हैं उसमें कुछ कमियां रह गई है. जिसके बाद पीलिया फैली है. इस तरह की घटनाएँ दोबार न हो इसे लेकर नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी और सरकार भी काम कर रही है. आगे इस तरह की घटनाएँ न हो इस पर काम करेंगे.

उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों ने इस काम में कोताही बरती है, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. इस दिशा में और आगे क्या कर सकते हैं रायशुमारी के बाद सरकार आगे काम करेगी. साथ ही उन्होंने पिछली सरकार पर टिकरा फोड़ते हुए कहा कि फिल्टर प्लांट को बनाया था. इसलिए सरकार के भ्रष्टाचार का खामियाजा जनता को भुगतनी पड़ रही है. इसे जल्द ठीक किया जाएगा. अभी एक जोन कमिश्नर का ट्रांसफर किया गया है. आगे जरूरत पड़ी तो कार्रवाई की जाएगी.