कमल वर्मा, ग्वालियर। ग्वालियर में बीते दिनों हुई अतिवृष्टि और बाढ़ के नुकसान का जायजा लेने पहुंचे प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने बारिश से खराब हुई सड़कों के गड्ढों को 20 दिन में दुरुस्त करने का दावा किया है। इसके साथ ही बारिश में खराब हुई फसलों का मुआवजा किसानों को दिया जाएगा।
बहुचर्चित IAS नियाज खान ने बदला अपना नाम: अब इस नाम से जाने जाएंगे अफसर, जानें आखिर क्या है वजह ?
प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ग्वालियर कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक लेने पहुंचे थे। इस बैठक में बाढ़ से प्रभावित गांवों में हुए नुकसान का आकलन किया गया। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में तत्काल सहायता पहुंचाने पर चर्चा की गई। वहीं शहरी इलाकों में भी भारी बारिश के चलते जलभराव के बाद सड़कों की टूट फूट को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
तेंदुए के आतंक से ग्रामीणों में दहशत, गाय के झुंड के साथ CCTV में कैद, वन विभाग नहीं उठा रहा ठोस कदम
तुलसी सिलावट का कहना है कि, अतिवृष्टि के चलते नौ लोगों की जान गई है। जिसके लिए उनके परिजनों को चार-चार लाख रुपए की राहत राशि दी जाएगी। पशु हानि और मकानों की ढहने की घटनाओं पर उनका कहना था कि ऐसे लोगों को विशेष पैकेज देने की बात की है। वहीं किसानों की फसल के नुकसान पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों का सर्वे पूरा हो चुका है जल्द ही हितग्राहियों को राशि वितरित की जाएगी ऐसे समय में सरकार किसानों के साथ खड़ी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक