बलौदाबाजार. जिले में सड़क दुर्घटना व यातायात नियमों का उलंघन सहित विभिन्न अपराधों को रोकने पुलिस अब तीसरी आंख से तीखी नजर रखेगी और अपराधियों के बुलंद हौसलों को पस्त कर बढ़ते अपराधों पर शिकंजा कसेगी. जिला मुख्यालय में लगभग सभी चैक-चैराहों पर पुलिस ने हाई रिजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं, जो आते-जाते वाहनों के साथ अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नजर रखेगी.

जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल ने सोमवार को सिटी सर्विलांस सिस्टम का शुभारंभ कर अवलेाकन किया और उन्होंने इसके लिए पुलिस प्रशासन को बधाई दी. यह संपूर्ण आधुनिक सिस्टम पुलिस कंट्रोल रूम में स्थापित किया गया है, जहां से पूरे चैबीस घंटे निगरानी रखी जाएगी. इस सर्विलांस सिस्टम स्थापित होने से शहर के प्रमुख मार्ग अथवा चैक चैराहा में किसी भी प्रकार की चोरी, लूट, हत्या जैसे गंभीर अपराधों की सूचना तुरंत पुलिस को मिल जाएगी एवं इस सिस्टम के जरिए अपराधियों की भी पहचान करने में बहुत आसानी होगी.

किसी धरना, जुलूस आदि की भीड़ में शामिल होकर किसी भी प्रकार के उपद्रव अथवा अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर कानून व्यवस्था बनाए रखने में भी यह सिस्टम अत्यंत सहायक सिद्ध होगा. इस सर्विलांस सिस्टम को लगाने में न्यू विस्टा सीमेंट कंपनी का विशेष सहयोग रहा. वही उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने प्रभारी मंत्री से शहर के अन्य जगहों पर भी इसे लगाने की मांग की, जिस पर मंत्री ने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में इसका और विस्तार किया जाएगा. इस अवसर पर संसदीय सचिव चंद्रदेव राय, पूर्व राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, कलेक्टर रजत बंसल, एसपी दीपक झा सहित जनप्रतिनिधि व पुलिस के अधिकारी मौजूद थे.