रायपुर। छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री शिव डहरिया ने आरएसएस को लेकर ऐसा बयान दे दिया है जिससे सूबे की राजनीति गरमा सकती है. डहरिया ने कहा है कि आरएसएस के लोग कभी नहीं चाहते थे कि देश आज़ाद हो.
रायपुर में अपने निवास में मीडिया से बात करते हुए डहरिया ने कहा कि जब देश की आज़ादी की लड़ाई चल रही थी तब आरएसएस के लोग अंग्रेजो के साथ मिलकर काम करते थे. ये लोग अंग्रेजों की मुखबिरी करती थे. डहरिया ने कहा कि आरएसएस के लोग कभी नहीं चाहते थे कि देश के आज़ाद हो. जो कांग्रेस के सिपाही देश की आज़ादी की लड़ाई में भाग लेते थे. उन्हें जेल भिजवाने और फांसी चढ़वाने का अंग्रेजों के साथ मिलकर काम करते थे. डहरिया ने कहा कि ये इनका इतिहास है और आज भी ये वही काम कर रहे हैं. ये कभी नहीं चाहते कि देश में एकता बनी रहे.