सदफ हामिद, भोपाल। कोरोना के इलाज में काम आने वाले उपकरणों में घोटाले का खुलासा कर IAS अधिकारी लोकेश जांगिड़ अधिकारियों के साथ ही अब सत्ता की आंखों के भी किरकिरी बन गए हैं। शिवराज कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री विश्वास सारंग ने IAS लोकेश जांगिड़ को अनुशासनहीन अधिकारी करार देने के साथ ही उनके ट्रैक रिकॉर्ड पर भी उंगली उठाई है।
उन्होंने कहा कि IAS ऑफिसर ने अपनी वार्तालाप को हर स्तर पर सार्वजनिक किया है। वो जहां रहे हैं, सीनियर ऑफिसर के साथ झगड़े हुए हैं। हर समय अनुशासनहीनता की है।
सारंग ने कहा कि लोकेश जांगिड़ लगातार अपनी बातों को सार्वजनिक करते रहे हैं। लोकसेवक की आचार संहिता होती है, उसका पालन करना चाहिए। हर व्यक्ति को बात कहने का अधिकार है लेकिन उसका मंच होता है। जांगिड़ कलेक्टर के खिलाफ बोलते हैं। उन्हें किससे धमकी मिली है ये बता नहीं पा रहे हैं।
उनका व्यवहार आपत्तिजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्हें आचार संहिता का उलंघन नहीं करना चाहिए। उनका व्यवहार लोक सेवा की आचार संहिता का उलंघन करने जैसा है, शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है।
यह है मामला
दरअसल लोकेश जांगिड़ और एक वरिष्ठ अधिकारी के बीच आईएएस एसोसिएशन के एक वाट्सअप ग्रुप में हुई चैट सोशल मीडिया में लीक हो गई थी। चैट लीक होने के बाद उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है। उन्होंने गृहमंत्री और डीजीपी से सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की थी।
इस मामले में पत्रकारों ने जब चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से सवाल किया तो उन्होंने IAS अधिकारी लोकेश जांगिड़ के ऊपर ही सवाल उठा दिये और उन्हें अनुशासनहीन तक कह दिया।
कौन हैं लोकेश जांगिड़
लोकेश जांगिड़ 2014 बैच के IAS अधिकारी हैं। वे इससे पहले भी कई बार भ्रष्टाचार का खुलासा कर चुके हैं। महज 4 साल के छोटे से कार्यकाल के दौरान उनका 9 बार तबादला किया जा चुका है। लोकेश जांगिड़ हाल ही में उस वक्त चर्चा में आए थे जब उन्होने बड़वानी में अपर कलेक्टर रहते हुए कोरोना के उपकरण खरीदी में हुए भ्रष्टाचार को उजागर किया था। जिसके बाद उनका तबादला कर दिया गया था। अपने तबादले को लेकर उन्होंने सवाल उठाए थे और आईएएस IAS एसोसिएशन की वाट्सअप चैट ग्रुप में उन्होंने बड़वानी कलेक्टर शिवराज वर्मा को लेकर टिप्पणी की थी।
“कलेक्टर पैसे नहीं खा पा रहे थे. शिवराज वर्मा, इसलिए शिवराज सिंह चौहान (होनरेबल सीएम) के कान भरे। दोनों एक ही समुदाय से आते हैं, किरार समुदाय से, जिसकी सेक्रेटरी कलेक्टर की पत्नी हैं और मुख्यमंत्री की पत्नी किरार समाज की प्रेसिडेंट।”
इसे भी पढ़ें ः इस SCAM का पर्दाफाश करने वाले कलेक्टर का तबादला, IAS एसोसिएशन की चैट हुई वायरल
इसे भी पढ़ें ः BREAKING : IAS लोकेश जांगिड़ को जान से मारने की धमकी, गृहमंत्री और डीजीपी से मांगी सुरक्षा