रायपुर। रायपुर में नए साल के मौके पर कई आयोजनों को शराब परोसने की अनुमति देने के सवाल पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने जो बयान दिया उस पर बवाल हो सकता है. कवासी ने कहा है कि शराब की अनुमति देने में दिक्कत क्या है? छत्तीसगढ़ में सब समाज के लोग खुश रहने वाले लोग हैं.
उन्होंने कहा कि नए साल में खुशी मनाई जाएगी तो क्या दिक्कत है? महात्मा गांधी ने इसी लिए आज़ादी की लड़ाई लड़ी ताकि लोग खुशियां मना सकें. बड़े -छोटे गले मिल सकें, लोग नए साल को अच्छे से मनाएं इसमें कोई दिक्कत नहीं है.