नई दिल्ली। चीन द्वारा भारतीय सीमा के भीतर की गई घुसपैठ को रक्षा मंत्रालय द्वारा स्वीकार करने के बाद मचे राजनीतिक हंगामा के बाद अब सारे दस्तावेज रक्षामंत्रालय की वेबसाइट से हट गए हैं। जिससे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक फिर पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि चीन द्वारा घुसपैठ किये जाने के दस्तावेज रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट से हटाने से तथ्य नहीं बदलेगा।
राहुल ने ट्वीट कर कहा, “चीन का सामना करना तो दूर की बात, भारत के प्रधानमंत्री में उनका नाम तक लेने का साहस नहीं है। इस बात से इनकार करना कि चीन हमारी मातृभूमि पर है और वेबसाइट से दस्तावेज़ हटाने से तथ्य नहीं बदलेंगे।”

इससे पहले मंगलवार को रक्षामंत्रालय ने स्वीकार किया था कि चीनी सैनिकों ने मई के महीने में लद्दाख में घुसपैठ की थी। रक्षा मंत्रालय ने इससे संबंधित दस्तावेज अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया था।

मंगलवार को रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड किए गए नए दस्तावेज में बताया गया कि बीजिंग पक्ष ने कुगरांग नाला (हॉट स्प्रिंग्स के उत्तर में पैट्रोलिंग पॉइंट-15 के पास) गोगरा (पीपी-17ए) और पैंगोंग त्सो के उत्तरी तट के क्षेत्रों में 17-18 मई को सीमा क्षेत्र का उल्लंघन (Transgression) किया। बता दें कि ‘Transgression’ शब्द का इस्तेमाल भारत द्वारा चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर ‘घुसपैठ’ के लिए उपयोग किया जाता है।