Bihar News: बक्सर नगर थाना क्षेत्र के रामरेखा घाट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की गंगा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने जा रही थी. मौके पर मौजूद स्थानीय पंडा अमरनाथ पांडेय उर्फ लाला बाबा ने लड़की को ऐसा करने से रोका और तत्काल पुलिस को सूचना दी. समय रहते पहुंची पुलिस ने भी सहयोग किया और लड़की की जान बचा ली.
‘जबरन शादी करवा रहे हैं’
लड़की ने बताया कि वह नया भोजपुर थाना क्षेत्र की निवासी है और उसके माता-पिता उसकी जबरन शादी करवा रहे हैं. वह यह शादी नहीं करना चाहती थी, इसलिए आत्महत्या करने की नीयत से रामरेखा घाट पहुंची थी. स्थानीय पंडा ने उसे काफी देर तक समझाया-बुझाया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की को भरोसा दिलाया कि उसके माता-पिता से बात की जाएगी और जबरन शादी नहीं होने दी जाएगी.
मौके पर पहुंची पुलिस
इसके बाद किशोरी ने आत्महत्या का विचार छोड़ दिया. फिलहाल नगर थाने की पुलिस लड़की को अपने साथ थाने ले गई है. उसके माता-पिता को भी सूचना दे दी गई है. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि लड़की द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अपनी अभिरक्षा में ले लिया गया. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar Jobs News: बिहार में निकली सहायक अनुभाग अधिकारी की भर्ती, स्नातक पास अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें