कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। लोगों की देखा देखी में अक्सर बच्चे रास्ता भटक जाते हैं, ये तो हम सब ने सुना होगा। लेकिन आज देख भी लीजिए। शहर में स्कूटर का शौक पूरा करने के लिए तीन नाबालिक दोस्तों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। जब पुलिस को तीनों पर शक हुआ तो तीनों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। जिसके बाद वारदात का खुलासा हुआ।

MP में आचार संहिता के बीच राहत: कर्मचारियों को मिलेगी छुट्टी, भर्ती, ट्रांसफर-पोस्टिंग समेत इन कामों पर रोक बरकरार

दरअसल, ग्वालियर के अच्छे परिवार से आने वाले तीन नाबालिग बच्चों ने स्कूटर के शौक के लिए गलत रास्ते पर कदम रख दिया और एक के बाद एक दो स्कूटर चोरी कर ली। फिर गाड़ियों का रंग बदलकर नंबर प्लेट हटा दी और शहर में खुलेआम घूमने लगे। जब पुलिस ने शहर में चेकिंग लगाई तो शहर के मुरार इलाके में चेकिंग के दौरान तीनों नाबालिग बच्चे स्कूटर पर सवार होकर जाते हुए दिखे।

बुजुर्ग की हत्या का मामला: कोर्ट ने आरोपियों को सुनाई डबल आजीवन कारावास की सजा, घर में घुसकर किया था महिला का मर्डर

जैसे ही पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने उन्हें रोक कर कागजात और अन्य जानकारी मांगी। जिससे बच्चे घबरा गए और पुलिस को सारी हकीकत बता दी। बच्चों ने बताया कि, उन्हें स्कूटर का शौक था जिसको पूरा करने के लिए उन्होंने दो गाड़ियां चोरी की थी और तीसरे दोस्त के लिए भी गाड़ी चोरी करने जा रहे थे। पर उससे पहले पकड़े गए। फिलहाल, पुलिस ने तीनों बाल अपचारियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H