पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। 9 महीने पहले रहस्यमयी ढंग से गायब हुई एक नाबालिग युवती अचानक घर लौट आई है. यह वही मामला है जिसमें पुलिस ने अपहरण और हत्या की आशंका में जांच के दौरान एक कब्र तक खोद डाली थी. अब युवती बालिग हो चुकी है और उसने पुलिस को बताया है कि वह बालोद जिले में अपने एक रिश्तेदार के घर रह रही थी.


अपहरण के संदेह में 40 वर्षीय पड़ोसी को किया गया था गिरफ्तार
अगस्त 2024 में ग्राम चलना पदर में अपनी बुआ के घर रह रही नाबालिग अचानक लापता हो गई थी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. कॉल डिटेल खंगालने पर पुलिस को गांव के ही एक 40 वर्षीय पड़ोसी से बातचीत का सुराग मिला, जिसे 31 जनवरी 2025 को हिरासत में लिया गया.

कब्र खुदी, लेकिन निकला पुराना कंकाल
संदेही युवक से पूछताछ में गोलमोल जवाब मिलने पर पुलिस ने हत्या की आशंका जताई. संदेही की निशानदेही पर गांव के श्मशान में एक कब्र खुदवाई गई. कार्यपालिक दंडाधिकारी की मौजूदगी में जब कब्र खोदी गई, तो उसमें से एक कंकाल बरामद हुआ जो करीब 10 साल पुराना निकला. इसके बाद पुलिस ने जांच की दिशा बदल दी थी.
अचानक लौट आई युवती
मंगलवार की रात लापता युवती अपने माता-पिता के पास पुरनापानी स्थित कुरलापारा पहुंच गई. परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. देवभोग थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह ने बताया कि युवती अब बालिग हो चुकी है, और उसका बयान न्यायालय में दर्ज कराया जाएगा.
न्यायालय के निर्देश के बाद होगी आगे की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि युवती के बयान बीएनएस धारा 183 के तहत न्यायालय के समक्ष दर्ज कराए जाएंगे. अगर कथन के अनुसार कोई अपराध सामने आता है, तो उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
आदिवासी समाज ने किया था थाने का घेराव
इस मामले में संदेही युवक लालधर गौड़ को लेकर आदिवासी विकास परिषद ने नाराजगी जताई थी. 27 मार्च को समाज के नेताओं लोकेश्वरी नेताम और संजय नेताम के नेतृत्व में देवभोग थाने का घेराव किया गया था. आरोप लगाया गया था कि पुलिस ने लालधर को शारीरिक और मानसिक यातनाएं दीं, जिससे उसका एक पैर भी टूट गया.

अब जबकि युवती खुद घर लौट आई है, पूरे मामले ने नया मोड़ ले लिया है. पुलिस अब तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इन्हें भी पढ़े:
- UP सरकार देख ले अपना ‘सुशासन’! पुलिस वाले ने बीच चौराहे पर वकील को पीटा, लहूलुहान हालत में भर्ती, कांग्रेस ने साधा निशाना
- दिल्ली में सेहत से खिलवाड़ः नवरात्रि से पहले नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का दिल्ली पुलिस ने किया पर्दाफाश, 7600 लीटर मिलावटी घी और 900 लीटर तेल जब्त
- 15 साल के सिंगर के टैलेंट से इंप्रेस हुए सलमान खान, सोशल मीडिया में फोटो शेयर कर लिखा- ऐसे बच्चों को…
- MP में तीन लाख से ज्यादा बुजुर्गों की पेंशन होल्ड: विभाग ने रोका, इन बुजुर्गों की Pension होगी बंद
- बड़ा हादसा टलाः रेलवे गेट तोड़कर ट्रैक में घुसा सीमेंट लदा ट्रक, सागर -बीना लाइन की घटना