रंगदारी न देने पर करीब दो दर्जन युवकों ने एक युवक को बुरी तरह सड़क पर चप्पल और हाथों से पीटा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल हुए वीडियो के बाद पुलिस एक्शन में आई तो एक युवक की गिरफ्तारी की बात कह रही है. जबकि अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.
यह वायरल वीडियो को 15 मई का बताया जा रहा है. औरैया के सदर कोतवाली में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. पुलिस ने कहा है कि सभी आरोपियों पर गैंगस्टर लगाया जाएगा. वीडियो में अपराधियों को पुलिस का खौफ नहीं दिख रहा है. जिसकी वजह से एक युवक को रंगदारी न देने पर उसके साथ सड़क पर ही मारपीट कर दी गई.
इसे भी पढ़ें – गश्त पर निकले दरोगा को अज्ञात वाहन ने ठोका, मौके पर ही मौत, सिपाही की हालत नाजुक
रितिक नाम के एक युवक से प्रांशु चौबे नाम के युवक ने गुंडागर्दी करते हुए रंगदारी मांगी. लेकिन जब रितिक ने रंगदारी नहीं दी तो प्रांशु चौबे अपने दो दर्जन साथियों के साथ मिलकर देवकली मंदिर के पास रितिक की पिटाई कर दी. वहीं सड़क पर हो रही पिटाई का वीडियो किसी युवक ने जब बनाया तो उसे अब वायरल कर दिया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक