रायपुर– तेलीबांधा के नगर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में चाकूबाजी की खबर आ रही है. कॉम्प्लेक्स के दुकान में घुसकर लगभग 12 बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. व्यापारी पंकज चंदानी बदमाशों के हमले से घायल हो गया. चाकू गाल पर लगी है. बड़ी घटना होते-होते बची है.

चाकूबाजी की घटना के बाद व्यापारियों में काफी आक्रोश है. सभी व्यापारियों ने दुकानें बंद कर तेलीबांधा थाने का घेराव किया. पुलिस को चेताया कि आए दिन जबरन उधारी मांग परेशान किया जाता है. नाराज व्यापारियों ने पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था दिए जाने की मांग की.

जानकारी के मुताबिक लगभग 8 बजे की घटना है, जब 10 से 12 लड़के कपड़ा व्यापारी के दुकान में गए और वहां टीशर्ट देखकर उसे उधारी में देने की बात कहने लगे. जब व्यापारी पंकज चंदानी ने मना किया तो आरोपियों ने व्यापारी पर ब्लेड व चाकू से हमला कर दिया. जिससे उसे काफी चोट आई. सभी आरोपियों में से एक आरोपी को आसपास के व्यापारियों ने पकड़कर तेलीबांधा थाने के हवाले कर दिया और बाकी आरोपी वहां से फरार हो गए. जिसके बाद व्यापारियों ने तेलीबांधा थाने का घेराव कर दिया.

व्यापारियों ने थाने में घेराव कर बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर आरोपियों की शहर में जुलूस निकालने की मांग की है. व्यापारियों का कहना है कि उनके साथ यह पहली घटना नहीं है. पहले भी कई बार बदमाशों ने उनको परेशान किया है. जिसकी शिकायत पुलिस से कई बार हो चुकी है. उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस घटना के बाद से व्यापारी भयभीत है.

वहीं स्थानीय कारोबारियों ने बदमाशों पर आए दिन जबरन वसूली करने के आरोप लगाए. बदमाश लगातार धमकाकर व्यापारियों को कहते हैं कि तुमको उधारी देनी पड़ेगी. तेलीबांधा थाने में कई बार शिकायत करने गए पर पुलिस से  मदद नही मिलती. बल्कि शिकायत करने जाने पर थाने से भगाया जाता है. कई बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं होने से इलाके में बदमाशों के हौंसले बुलंद है.