नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल एक 35 वर्षीय व्यक्ति से बदमाशों ने सोने की चेन, ब्रेसलेट छीनने की कोशिश में उसे गोली मार दी. मृतक की पहचान पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर निवासी प्रदीप सिंह संधू के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली की अवैध फैक्ट्रियां बुलडोजर के रडार पर क्यों नहीं ?, सुरक्षा मानकों और नियम-कायदों को ताक पर रखकर चल रही हैं फैक्ट्रियां, अब तक सैकड़ों की जा चुकी हैं जानें

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन

पुलिस अधिकारी घनश्याम बंसल ने कहा कि ये घटना रविवार की है. उस वक्त प्रदीप अपने भाई के साथ हरि नगर घंटाघर के पास लॉ सिमरजीत में आइसक्रीम खा रहा था. डीसीपी ने कहा है कि एक कार में आए 4 लोगों ने सोने की चेन और ब्रेसलेट छीनने के लिए एक राउंड फायर किया, जिससे प्रदीप का गाल घायल हो गया, लेकिन अब स्थिति खतरे से बाहर है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया है. वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली ट्रिपल सुसाइड: पॉलीथिन से सील था कमरा, दीवार पर चिपका हुआ था सुसाइड नोट, जाते-जाते भी लोगों को कर गए आगाह कि अंदर है जहरीली गैस, माचिस न जलाएं

पश्चिमी दिल्ली में हुई थी दिनदहाड़े फायरिंग

ये कोई पहला मामला नहीं है, जब दिल्ली में बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलीबारी की है. इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. इसी महीने 7 मई को पश्चिमी दिल्ली के सुभाष नगर इलाके में 10 राउंड से ज्यादा फायरिंग की घटना हुई है, इसमें करीब 2 लोग घायल हुए थे. इस फायरिंग की घटना में 2 लोगों को गोली लगी है. बताया जा रहा है कि ये आपसी रंजिश के चलते वारदात हुई. घायलों के नाम अजय चौधरी और जस्सा चौधरी हैं. अजय चौधरी काशोपुर मंडी के अध्यक्ष हैं. पश्चिम दिल्ली में फायरिंग की ये घटना 16 अप्रैल को उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई झड़पों के कुछ हफ्तों बाद सामने आई. इस हिंसा में पुलिसकर्मियों समेत कई अन्य लोग घायल हुए थे. इस दौरान पथराव के बाद कुछ कुछ वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें: नहीं बच सकी 6 साल के ऋतिक की जान, पंजाब में 100 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया था बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन नाकाम, निकली बच्चे की लाश