रायपुर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम को प्रदेश कांग्रेस ने असफल करार दिया है. प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि अमित शाह के कार्यक्रम के लिए भाजपा सरकार ने पूरे प्रदेश को और खासकर दुर्ग नगर निगम, भिलाई नगर निगम और चरौदा नगर निगम के पूरे अमले को झोंक दिया. दुर्ग-भिलाई-चरौदा-कुम्हारी के सभी शासकीय और निजी स्कूलों में अमित शाह के दौरे के कारण अवकाश कर शिक्षकों और छात्रों को अमित शाह के कार्यक्रम में आने को मजबूर किया गया.

 

स्कूली बसों का भीड़ ढोने में दुरूपयोग किया गया. दुर्ग संभाग में सभी सरकारी शिक्षिकाओं को कार्यक्रम में उपस्थित रहकर अपनी कार्यक्रम स्थल की सेल्फी वाट्सग्रुप में शेयर करने निर्देशित किया. परिवहन विभाग ने भ्रष्टाचार की काली कमाई और बस मालिकों पर दबाव बनाकर अमित शाह के कार्यक्रम के लिये हजारों गाड़ियों की व्यवस्था किया. लोक निर्माण विभाग भ्रष्ट ठेकेदारों के साथ मिलकर करोड़ों रू. का बंदरबाट कर कार्यक्रम स्थल में पंडाल, कुर्सी, टेबल की व्यवस्था किया.

खाद्य विभाग भ्रष्टाचार की काली कमाई से कार्यक्रम में आये भीड़ के लिये खाने-पीने की व्यवस्था एवं स्कूल शिक्षा विभाग ने भोले-भाले महिला शिक्षकों पर दबाव बनाकर स्कूल के बच्चियों सहित उनके माताओं-बहनों को कार्यक्रम में उपस्थित रहने दबाव बनाया. नगरीय प्रशासन ने अपने विभाग के कर्मचारियों को दबाव डालकर कार्यक्रम को सफल बनाने लगाया. सरकारी खजाना और सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने के बाद भी कार्यक्रम में महिलाओं की कम उपस्थिति से भाजपा सरकार के प्रति महिलाओं की गहरी नाराजगी सामने आई. अमित शाह के कार्यक्रम असफल रहा. जनता भाजपा के चाल चरित्र चेहरा को समझ चुकी है.

प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि चुनाव वर्ष में बार-बार अमित शाह छत्तीसगढ़ तो आते हैं लेकिन छत्तीसगढ़ के किसान मजदूर युवा महिलाओं के हित के बारे में कभी चर्चा नहीं करते हैं. भाजपा सरकार से छत्तीसगढ़ का सभी वर्ग त्रस्त है. सरकार के कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार जग जाहिर है. ऐसे में मात्र कमीशन का हिस्सा लेने के लिए अमित शाह छत्तीसगढ़ आते हैं और सूटकेस मिलने के बाद रमन सिंह के पीठ थपथपा कर जाते हैं. अमित शाह और भाजपा के बड़े नेताओं के चाल को छत्तीसगढ़ की जनता समझ चुकी है, यही वजह है कि अभी महिला सम्मेलन और विकास यात्रा के समापन पर अमित शाह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए भाजपा के सत्ता और संगठन को पापड़ बेलने पड़े हैं.

 

असुरक्षित महसूस करती महिलाओं से अमित शाह को कोई लेना देना नहीं

प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को रमन सरकार से नाराज सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रहे कर्ज से दबे किसान, रोजगार के लिए परेशान युवा, असुरक्षित महसूस करती महिलाओं, शासकीय कर्मचारियों, व्यापारियों से कोई लेना देना नहीं है. भाजपा सरकार के जन विरोधी नीतियों से छत्तीसगढ़ में सभी वर्ग पीड़ित है, जिनकी पीड़ा आवाज को भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व सुन तो रही है लेकिन अंधी-गूंगी बन कर बैठी हुई है.

कांग्रेस ने कहा कि अमित शाह छत्तीसगढ़ बार-बार तो आते हैं लेकिन इन सभी पीड़ित वर्गों से ना तो मुलाकात करते हैं, ना चर्चा करते हैं, बल्कि सरकारी तंत्र के दबाव से सरकारी खजाने का उपयोग कर लाई गई. भीड़ में अपनी बात रख कर रमन सरकार के पीठ थपथपाते हुए चले जाते हैं. छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा के सत्ता और संगठन के चरित्र से वाकिफ हो चुकी है और आने वाले दिनों में इस सरकार को बदल कर छत्तीसगढ़ को भाजपा मुक्त बनाएगी.

जनता ने तय कर लिया है रमन सिंह के भोले-भाले चेहरे के पीछे छुपे भ्रष्ट कमीशनखोर सरकार को बदलना है. अब चाहे अमित शाह आ जाएं, नरेंद्र मोदी आ जाएं या भारतीय जनता पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व छत्तीसगढ़ में आकर ही रहने लग जाएं. छत्तीसगढ़ की जनता उनके बरगलाने बहकाने पर नहीं आने वाली है. 2018 में राज्य की भाजपा सरकार एवं 2019 में केंद्र की मोदी सरकार को बदल कर सच्चे दिन देने वाली कांग्रेस की सरकार लाएंगे. किसान, मजदूर, महिलाएं, युवाओं की सरकार बनायेंगे.