नई दिल्ली। कहते हैं बंदर इंसानों की तरह हरकत करते हैं. अगर उन्हे परेशान किया जाए तो वे बदला भी बखूबी लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें एक बंदर ने गजब चालाकी दिखाई है. लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन देते हुए लिखा है, स्मार्ट…एक हाथ दो, एक हाथ लो. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बंदर ऊंचे से जाल पर बैठा है और उसके हाथ में एक चश्मा है. तभी एक शख्स फ्रूटी का पैकेट लेकर उसे देने लगता है.
मॉडल ने ऐसी जगह कराया फोटो शूट, भड़क उठे यूजर्स, रिमूव करना पड़ा अपना अकाउंट#model #socialmedia #father #funeral #death #family #shameful #shame #india #Instagram #viralphotos #lalluramnews #Lalluram https://t.co/HwJ0g1d08R
— Lallu Ram (@lalluram_news) October 29, 2021
बंदर बिना देर किए फ्रूटी का पैकेट ले लेता है और लेते ही वो चश्मे को उठाकर नीचे फेंक देता है. इस वीडियो को देखकर साफ पता चल रहा है कि बंदरों का दिमाग कितना तेज होता है. क्योंकि जैसे ही बंदर को फ्रूटी का पैकेट मिला उसने शख्स का चश्मा तुरंत वापस कर दिया.
देखें Video:
Smart 🐒🐒🐒
Ek haath do,
Ek haath lo 😂😂😂😂🤣 pic.twitter.com/JHNnYUkDEw— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) October 28, 2021