Bihar Weather: बिहार के तापमान में लगातार गिरावट जारी है. शाम ढलते ही प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट शुरू हो जा रही है. देर रात तक तापमान काफी गिर जा रहा है. वहीं, सुबह में राजधानी समेत प्रदेश के अधिकांश भागों में कोहरे का प्रभाव देखा जा रहा है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानियों का कहना है कि प्रदेश के तापमान में काफी उतार-चढ़ाव है.
दरअसल, सोमवार को औरंगाबाद एवं जीरादेई सर्वाधिक गर्म स्थल रहे. वहां का अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, डेहरी में राज्य में सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया, वहां पर न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
पटना में 17.4 डिग्री सेल्सियस रहा न्यूनतम तापमान
राजधानी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पटना में अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा. राजधानी की हवा में 76 प्रतिशत आर्द्रता रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञानी का कहना है कि प्रदेश के मौसम में आजकल काफी तेजी से उतार-चढ़ाव हो रहा है. मंगलवार को सुबह में हल्का कोहरा छाये रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: भागलपुर में 14 अवैध पत्थर लोड ट्रैक्टर जब्त, आगे की कार्रवाई जारी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें