Bihar Weather: राजधानी समेत प्रदेश के अलग-अलग भागों में अगले 3 दिनों के दौरान हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाए रहने की संभावना है. 3 दिनों के दौरान तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. दिन में धूप निकलने से मौसम सामान्य बना रहेगा. वहीं, 27 दिसंबर के आस-पास प्रदेश में एक बार फिर बारिश के आसार हैं, जिससे तापमान में कमी आएगी.
बारिश के आसार
दरअसल, देश के पश्चिमी भाग में भीषण ठंड ने दस्तक दे दी है. वहीं, दूसरी ओर पर्वतीय इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ उठने के कारण भारी बर्फबारी हो रही है. इसके साथ ही 27 दिसंबर के आसपास प्रदेश में वर्षा के आसार बन रहे हैं. यह ठंड के मौसम में राज्य में होने वाली दूसरी वर्षा होगी. इस वर्ष ठंड के मौसम में पूर्व में भी एक हल्की वर्षा हो चुकी है.
घना कोहरा
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी का कहना है कि अगले 6 दिनों तक राज्य के मौसम में कोई विशेष बदलाव के संकेत नहीं है. देश के पर्वतीय इलाके में बनने वाले पश्चिमी विक्षोभ से प्रदेश के कुछ भागों में 27 दिसंबर के आसपास वर्षा हो सकती है. इसके साथ ही राज्य में ठंड काफी बढ़ जाएगी. साथ ही 31 की रात में घना कोहरा भी हो सकता है.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : राजगीर महोत्सव में जुबिन नौटियाल के कार्यक्रम में बेकाबू हुई भीड़, अधिकारियों की गाड़ी पर चढ़े लोग
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें