रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है, कि वे पुलिस पर भी हमला करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। ताजा मामला धार जिले से सामने आया है, जहांबाग थाना क्षेत्र के डेहरी चौकी प्रभारी पर बदमाशों ने पत्थर से हमला कर दिया। घटना में पुलिस कर्मी के सिर पर गंभीर चोट आई है, उन्हें तीन टांके लगे है।  

READ MORE: पति की हैवानियत: चाकू से पत्नी की दोनों आंखें फोड़ी, फिर प्राइवेट पार्ट पर किए कई वार, चरित्र शंका में खौफनाक वारदात को दिया अंजाम   

जानकारी के मुताबिक बाग थाना क्षेत्र के डेहरी चौकी अंतर्गत लोगसरी में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि 5 से 6 लोग उत्पात मचा रहे हैं। तभी पुलिस के हेड कांस्टेबल और एक जवान मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मी ने उनसे पूछा कि यहां पर क्यों झगड़ा कर रहे हो, तब बदमाशों ने तुम कौन होते हो हमको समझने वाले बोलकर पुलिस वालों से ही विवाद करने लगे। इसी दौरान कुक्षी से डेहरी चौकी प्रभारी जगदीश चौहान मौके पर पहुंचे।

READ MORE: इन्वेस्टमेंट, मोटा मुनाफा और ठगी: ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों का खेला, जानिए ठगों ने कांड को कैसे दिया अंजाम

इस दौरान उन्होंने देखा कि हेड साहब और जवान से कुछ युवक बहस कर रहे थे, चौकी प्रभारी भी उन्हें समझाने लगे, इस पर बदमाश हाथापाई पर उतर आए। इस दौरान चौकी प्रभारी जगदीश चौहान पर बदमाशों ने पत्थर से हमला कर दिया, जिसमें उन्हें सिर पर चोट लगी है। बाग थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने बताया कि घटना के बाद एक आरोपी को पकड़ लिया गया है, वहीं अन्य की तलाश की जा रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H