धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्य प्रदेश के ओरछा में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला ओरछा के वन अभयारण्य क्षेत्र का है। जहां अलीगढ़ से ओरछा घूमने आए एक परिवार के वन अभयारण्य क्षेत्र के अंदर गाड़ी का कांच तोड़कर चोरों ने हजारों का माल साफ कर दिया।
अलीगढ़ निवासी सागर अत्रि ने बताया कि, वह अपने परिवार के साथ दो गाड़ियों में ओरछा घूमने आया था। जहां पहले उसने रामराजा सरकार के दर्शन किए, फिर वह अपनी फैमिली के साथ ओरछा वन अभयारण्य क्षेत्र में टिकट लेकर जंगल में घूमने चले गए। जहां चौकीदार के कहने पर उन्होंने अपनी गाड़ी वहीं पार्क कर दी। लेकिन जब वह घूमकर आए तो उन्होंने देखा कि उनकी एक गाड़ी स्कॉर्पियो का कांच टूटा हुआ है। इसके साथ ही गाड़ी में रखा सामान गायब है जिसकी सूचना तुरंत थाने में दर्ज कराई।
वहीं फारेस्ट रेंजर आमिर खान का कहना है कि कुछ पर्यटक जंगल में घूमने गए थे, जिनकी गाड़ी से सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस और वनविभाग की टीम जांच कर रही है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक