कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। 24 घंटे में दो लूट की वारदात को अंजाम दे कर आरोपी अब तक फरार हैं। शिकायत के आधार पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Road Accident: रॉन्ग साइड ड्राइविंग ने ली 3 लोगों की जान, कार ने बाइक को मारी टक्कर

शहर में आरोपियों ने एक के बाद एक लूट की घटना को अंजाम दिया। पहला मामला इंडियन पेट्रोल पंप के पास भिंड रोड का है। जहां सुबह 7 बजे शुक्रवार को महाराजपुरा थाना क्षेत्र में बच्चों को स्कूल बस तक छोड़ने आई महिला कल्पना शर्मा से बदमाश ने चेन लूट कर फरार हो गए। इसके बाद दूसरा मामला रविवार को सामने आया है। जहां दोपहर 4:30 के आसपास कस्तूरी गार्डन के सामने बडागांव हाइवे मुरार थाना क्षेत्र में पति के साथ जा रही महिला मंजू राणा का मंगलसूत्र लूट कर बदमाश भाग निकले।

पर्यटकों के लिए खुशखबरी: जंगल सफारी होगी अब आसान, रातापानी में बनेगा टाइगर रिजर्व जैसा ट्रैक

बतादें कि, शिकायत के बाद दोनों ही मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m