हॉलीवुड की सबसे मशहूर फिल्मों में से एक ‘अवतार’ (Avatar) फ्रेंचाइजी दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. हाल ही में मेकर्स ने इस फ्रेंचाइजी का तीसरे पार्ट यानी ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ (Avatar: Fire and Ash) का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इससे पहले इस फ्रेंचाइजी का दो पार्ट रिलीज किया जा चुका है. वहीं, फिल्म के निर्देशक जेम्स कैमरून (James Cameron) ने फिल्म के तीसरे पार्ट का ट्रेलर रिलीज कर दिया है.

अवतार के ट्रेलर में क्या है खास
हाल ही में रिलीज हुए फिल्म ‘अवतार 3’ (Avatar 3) के ट्रेलर में पेंडोरा की खूबसूरत दुनिया दिखाई गई है. यहां अलग तरह के जीव उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. यहां सभी लोग की खुशी ज्यादा देर तक नहीं रहती है. कुछ ही देर बाद यहां हमले और जंग शुरू हो जाते हैं. इसके बाद जेक सुली और उनका परिवार एक दूसरे कबीले से लड़ता हुआ नजर आता है.
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
बता दें कि ‘अवतार’ (Avatar) में जमीनी संघर्ष दिखाया गया था, तो वहीं दूसरे हिस्से ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ में पानी में संघर्ष दिखाया गया था. हाल ही में रिलीज हुए तीसरे हिस्से ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के ट्रेलर को देखने के बाद पता चला कि इसमें आग में संघर्ष दिखाया जाएगा. वहीं, इसमें जेक सुली के बच्चों का रोमांस भी दिखाया गया है. इस बार पेंडोरा की दुनिया में ही एक अलग ग्रुप नजर आया है जो पेंडोरा के लोगों से ही लड़ता है.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
सामने आई फिल्म की रिलीज डेट
फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ (Avatar: Fire and Ash) के बजट की बात करें तो ये 2100 करोड़ रुपए के आसपास है. ये फिल्म इसी साल 19 दिसंबर 2025 को रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक