सदफ हामिद, भोपाल। देश के साथ ही प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मध्य प्रदेश देश का ऐसा राज्य है जहां पेट्रोल-डीजल के दाम सर्वाधिक हैं। प्रदेश में पेट्रोल ने 113 रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है। राज्य में पेट्रोल का सर्वाधिक दाम रीवा और अनूपपुर जिले में है। रीवा में पेट्रोल 113.25 रुपये प्रति लीटर और अनूपपुर जिले में 112.71 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है। वहीं राजधानी भोपाल में भी पेट्रोल की कीमत 109.97 रुपये प्रति लीटर हो गई है। पेट्रोल के साथ ही प्रदेश में अब डीजल के दाम भी आसमान छू रहे हैं। प्रदेश के अधिकतर जिलों में डीजल के दाम 101 रुपये के आंकड़े को पार कर गए हैं।

सबसे ज्यादा टैक्स वसूलने वाला राज्य

मध्य प्रदेश में पेट्रोल डीजल के सबसे ज्यादा दाम होने के पीछे राज्य सरकार द्वारा लगाया गया वैट टैक्स है। केंद्र सरकार पेट्रोल पर 33 रुपए और डीजल पर 31 रुपए एक्साइज ड्यूटी लेती है। वहीं मध्यप्रदेश सरकार पेट्रोल पर वेट और सेस 39% और डीजल पर 28% वेट और सेस टैक्स वसूलती है। प्रदेश में एक साल में करीब 26 बार पेट्रोल डीजल के भाव बढ़े हैं।

चार महानगरों में ये है दाम

मध्य प्रदेश की तुलना में देश के अन्य राज्यों में पेट्रोल की कीमतें काफी कम है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 100.91 रुपए है। मुंबई में 106.91, चेन्नई में 101.67 और कोलकाता में 101.01 रुपए है। वहीं देश के प्रमुख शहरों में दिल्ली में डीजल 89.88, मुंबई 97.46, चेन्नई 94.39, कोलकाता में दाम 92.97 पहुंच चुका है।

इसे भी पढ़ें ः विदिशा हादसे पर कमलनाथ ने लगाए आरोप, कहा- मृतकों को 15 लाख और नौकरी दे सरकार, सारंग ने बोले- आपदा में अवसर कांग्रेस की आदत

16 दिन में 9 बार बढ़े दाम

ज्ञात रहे कि जुलाई में बीते 16 दिनों में नौ बार पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हुआ है। 1 जुलाई को 107.13 रुपए प्रति लीटर था, उसके बाद से लगातार इसके दाम बढ़ने से जनता की परेशानी बढ़ती जा रही है।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने ट्वीट कर पिछले 2 साल की पेट्रोल की कीमतों में अंतर बताया। उन्होंने इसे मूल्यवृद्धि नहीं जनता से लूट बताया है।

ये हैं जिलों में पेट्रोल के दाम

आगर- 111.05
अलिराजपुर- 112.11
अनुपपुर- 112.71
अशोकनगर- 110.23
बड़वानी- 111.69
बालाघाट- 112.99
बेतुल- 110.79
भिंड- 110.66
भोपाल- 109.97
बुरहानपुर- 111.94
छतरपुर- 111.70
छिंदवाड़ा- 111.95
दमोह-110.75
दतिया- 110.90
देवास- 110.50
धार- 111.45
डिंडोरी- 111.71
गुना- 110.70
ग्वालियर- 110.16
हरदा- 111.77
होशंगाबाद- 110.71
इंदौर- 110.28
जबलपुर- 110.06
झाबुआ- 111.26
कटनी- 111.65
खंडवा—111.92
खरगोन- 111.74
मंडला- 111.29
मंदसौर- 110.96
मुरैना- 110.33
नरसिंहपुर- 111.21
नीमच- 111.31
पन्ना- 111.78
रायसेन- 111.49
राजगढ़- 111.94
रतलाम- 110.27
रीवा- 113.25
सागर- 109.84
सतना- 112.25
सीहोर- 110.02
सिवनी- 111.54
शहडोल- 112.43
शाजापुर- 111.19
श्योपुर- 112.21
शिवपुरी- 111.52
सीधी- 111.12
सिंगरौली- 110.65
टीकमगढ़- 111.18
उज्जैन- 110.51
उमारिया- 111.90
विदिशा- 110.54।

इसे भी पढ़ें ः मध्य प्रदेश के ये दो शहर यूनेस्को की हिस्टोरिक अर्बन लैंडस्केप स्केप स्कीम में शामिल