Gay Marriage: एक माह पूर्व पटना के दीघा थाने में जिस किशोरी के अपहरण का केस दर्ज हुआ था उस 16 साल की लड़की से दो बच्चों की मां ने समलैंगिक विवाह (Gay Marriage) कर लिया. यह राज तब उजागर हुआ जब दीघा थाने की पुलिस तकनीकी अनुसंधान कर किशोरी को भोजपुर जिला के तरारी से सकुशल बरामद किया. वहीं से महिला को भी पकड़ लिया गया. छानबीन में पता चला कि महिला एक माह पूर्व किशोरी के साथ नोएडा फरार हो गई थी. दुर्गा पूजा पर वह किशोरी व अपने दोनों बच्चों के साथ भोजपुर स्थित अपने मायके आई थी.
पटना पुलिस ( Patna Police) ने मीडिया को बताया कि महिला के खिलाफ किशोरी के अपहरण का केस दर्ज है. महिला को जेल भेज दिया गया, वहीं किशोरी अपने घर चली गई. दो बच्चों की मां दीघा इलाके की ही रहने वाली है. एक माह पहले किशोरी के परिजनों ने थाने में महिला के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया था. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी. महिला किशोरी के साथ नोएडा में रहने लगी थी. वहीं पर दोनों किराए का एक कमरा लेकर रहने लगे.
महिला वहीं पर ऑटो चलाती थी और किशोरी घर का काम देखती थी. महिला के साथ ही उसके दोनों बच्चे भी रहते थे. उधर, केस दर्ज करने के बाद से ही पुलिस (Police) दोनों के बारे में लगातार जानकारी इकट्ठा रही थी. चार दिन पहले किशोरी का लोकेशन भोजपुर में मिला, जिसके बाद पुलिस वहां पहुची और छापेमारी कर किशोरी को बरामद कर लिया. इसके बाद नामजद महिला भी पकड़ी गई.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- CG NEWS: पति की यातनाओं से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार
- ‘बहुत मोटी हो रही हो, तुम्हारे पति कैसे पकड़ते होंगे’, लेडी टीचर बोली- गंदी बात करता है प्रिंसिपल, बच्चों की पिटाई करने वाले प्रभारी प्रचार्य की टीचर ने खोली पोल
- 2 रुपए के लिए ‘दे दना दन’: अस्पताल में पार्किंग वाले और मरीज के परिजनों के बीच हुई बहस, फिर जमकर चले लात-घूसे, VIDEO वायरल
- लोहड़ी पर्व के कार्यक्रम में शामिल हुए CM डॉ. मोहन: सिख भाई-बहनों को दी बधाई, कहा- किसान भाइयों के परिश्रम को प्रणाम करने का त्योहार
- Punjab News: आप विधायक गोगी के शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे वड़िंग और बाजवा, बोले- वह बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे