हैदराबाद में एक SUV ने 3 साल की सोती हुई बच्ची को कुचल दिया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। घटना दोपहर एक अपार्टमेंट की पार्किंग में हुई। बच्ची की मां कविता (22 साल) ने हयातनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी हरि राम कृष्ण के खिलाफ केस दर्ज किया है।
इस घटना CCTV फुटेज सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि बच्ची पार्किंग में एक किनारे सो रही है। तभी एक SUV बच्ची की तरफ आती है। ड्राइवर सीधे बच्ची पर कार चढ़ा देता है। तुरंत ही वह कार को रिवर्स कर लेता है।
हयातनगर पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि कविता कर्नाटक के गुलबर्गा से काम की तलाश में हैदराबाद आई थी। वह अपने 6 साल के बेटे बसवा राजू और 3 साल की बेटी लक्ष्मी को साथ लाई थी। बुधवार सुबह करीब 8 बजे वह हयातनगर की लेक्चरर्स कॉलोनी की एक अंडर-कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में काम ढूंढने पहुंची।
दोपहर 2:30 बजे तीनों ने खाना खाया। दोपहर की धूप बच्ची से बर्दाश्त नहीं हुई, तो मां ने उसे पास के बालाजी आर्केड अपार्टमेंट के बेसमेंट में सुला दिया और खुद बेटे को लेकर काम ढूंढने चली गई। बच्ची की मां ने दोपहर 3 बजे पुलिस को बताया कि एक SUV ने उसकी बच्ची को कुचल दिया है। मां ने कहा कि बच्ची के सिर पर चोटें आई थीं, जिनके चलते बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि यह सिर्फ एक हादसा है। जब वह दोपहर में घर लौटा तो अपने पार्किंग स्पॉट पर कार पार्क करने लगा। इस दौरान वह सोती हुई बच्ची को देख नहीं पाया क्योंकि उसके ऊपर चादर पड़ा हुआ था।
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक