अंकुर तिवारी,धमतरी। जिले के नगरी इलाके में लंबे समय बाद हाथियों की हलचल दिखाई दी है. लगभग 11 दिनों से करीब 27 हाथियों का दल ब्लॉक नगरी के गोरेगांव, संबलपुर, अमाली, छिपली, चुरियारा, तुमबाहरा के जंगल में विचरण कर रहा है. विभाग के लगातार गस्त से हाथी रहवासी इलाके में नहीं पहुंचे. हालांकि कुछ जगहों पर नुकसान हुआ है, पर प्रहरियों की मेहनत के चलते नुकसान केवल आंशिक है, नहीं तो इतने बड़े दल की आमद से नुकसान बड़ा भी हो सकता था.
डीएफओ संतोविशा समाजदार के मार्गदर्शन में प्रशिक्षु डीएफओ आलोक बाजपाई के नेतृत्व में लगातार विभाग के कर्मचारी रात दिन गश्त कर रहे है. शुक्रवार शाम 5 बजे के आसपास गजराज दल तुमबाहरा मोड़ से करीब 100 मीटर दूर नगरी-जबर्रा मार्ग पर दिखाई दिए जो बॉस कूप में पहुंच गए है.
लंबे समय के बाद हाथियों का झुंड एक साथ दिखा जिसे वहां पर मौजूद लोगों ने अपने कैमरे में कैद किया. बड़े हाथियों के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं. एक बहुत छोटा शिशु हाथी दिखाई दे रहा है. संभावना है कि हाथनी का प्रसव इसी क्षेत्र में हुआ होगा.